Offices and warehouses were built in the basement | बेसमेंट में बने थे ऑफिस और गोदाम: दो अस्पताल सहित माॅल, कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट को किया सील,पार्किंग की जगह बने थे डॉक्टर के केबिन – Jabalpur News

देश की राजधानी दिल्ली में बेसमेंट हादसे को लेकर अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जबलपुर नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शहर के दो बड़े अस्पताल और एक फर्नीचर मॉल के बेसमेंट एरिया को सील कर दिया
.
नगर निगम की कार्रवाई के दौरान मौके पर खड़ा अस्पताल का स्टाफ।
नगर निगम आयुक्त ने अपील की है कि जो भी भवन में बेसमेंट का गलत उपयोग कर रहा है, उसे ठीक कर ले नहीं आने वाले समय पूरी बिल्डिंग को ही सील कर दिया जाएगा। जबलपुर नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया है, उन्होंने कहा कि अब जबलपुर शहर में पार्किंग व्यवस्था ठीक करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। बता दे कि नगर निगम ने ऐसे अस्पताल और प्रतिष्ठान जो कि बेसमेंट की पार्किंग का गलत उपयोग कर रहे है नोटिस दिया था, इसके बाद भी जब हालात नहीं सुधरे तो सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल के अलावा खंड़ेलवाल फर्नीटर के बेसमेंट को किया सील।
दिल्ली में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर प्रदेश में कार्रवाई होना शुरू हो गई है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने एक साथ दो अस्पताल, माॅल और कोचिंग इंस्टीट्यूट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बेसमेंट को सील कर दिया है। नगर निगम भवन अधिकारी की टीम ने बताया कि जांच के दौरान देखा कि महाकौशल अस्पताल का जो पुराना सेन्सन मैप है, उसमें आधा बर्न वार्ड है जबकि आधा पार्किंग, पर महाकौशल अस्पताल प्रबंधन ने आधे में अकाउंट ऑफिस और आधे में डॉक्टर के बैठने की व्यवस्था कर रखी थी।

कार्रवाई के पहले नक्शा देखते हुए नगर निगम के अधिकारी।
नगर निगम की टीम ने महाकौशल अस्पताल के बेसमेंट में बने कमरे को सील कर दिया है। इसी तरह से आशीष अस्पताल के बेसमेंट में भी ड़ाक्टर के बैठने की व्यावस्था कर रखी थी, जबकि वहां पर वाहन पार्किंग होना था। नगर निगम टीम ने जांच के दौरान यह भी पाया कि आशीष अस्पताल की वाहन पार्किंग सड़क पर हो रही थी।
दो अस्पतालों के बेसमेंट की सील करने के बाद नगर निगम की टीम करमचंद चौक स्थित खंडेलवाल फर्नीचर माॅल पहुंची जहां पर देखा कि बेसमेंट मे जहा वाहन पार्किंग होना था वहां पर समान भरा हुआ है। नगर निगम की टीम ने पाया कि बिल्डिंग के नीचे बेसमेंट पर चारो तरफ समान भरा हुआ है। नगर निगम की टीम ने मॉल के बेसमेंट को सील कर दिया है। इसके साथ ही नगर निगम की टीम आकाश कोचिंग भी पहुंची जहां पर कि फायर से संबंधित खामियां थी, लिहाजा आकाश कोचिंग के खिलाफ भी कार्रवाई की जा ही है।
Source link