Shivpuri poet anjali gupta will show tallent on tv show waah bhai waah on 17 february 2023 show host by actor shailesh lodha

रिपोर्ट: सुनील रजक
शिवपुरी: वाह भाई वाह… हास्य कवियों और नवोदित कलाकारों का यह मंच जिस पर हर रचनाकार अपनी प्रस्तुति देने का इच्छुक रहता है. इसी मंच पर मध्यप्रदेश के छोटे से जिले शिवपुरी की होनहार कवयित्री अंजलि गुप्ता अपनी प्रस्तुति देने जा रही हैं. इसे लेकर न सिर्फ अंजलि और उनका परिवार बल्कि अन्य शहरवासी भी रोमांचित हैं.
शिवपुरी के युवा और युवतियां देशभर में अपने जिले का नाम रौशन कर रहे हैं. कुछ खेल के मैदान में तो कुछ युवा फिल्मी दुनिया में धाक जमा रहे हैं. वहीं अब शहर की कवयित्री अंजलि जल्द ही टेलीविजन पर अपनी छाप छोड़ती नजर आएंगी. शिवपुरी की अंजलि जल्द ही टीवी शो ‘वाह भाई वाह’ में काव्यपाठ करती हुई दिखेंगी. इस कार्यक्रम का प्रसारण शेमारू टेलीविजन पर 17 फरवरी को रात 9:30 बजे होगा.
मशहूर कवि शैलेश लोढ़ा होंगे होस्ट
इस कार्यक्रम को होस्ट मशहूर हास्य कवि और अभिनेता शैलेष लोढा कर रहे हैं. शैलेष लोढा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सहित अन्य कार्यक्रमों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. इस कार्यक्रम की शूटिंग मुंबई में हुई है. जिसमें शिवपुरी के हाथी खाना की निवासी प्रधान परिवार की बेटी और गुप्ता परिवार की बहू अंजलि दिखाई देंगी.
पति ने बढ़ाया हौसला
अंजलि बताती हैं कि उन्हें लिखने का शौक तो स्कूल के समय से ही था. वह अपने मन के भाव सामान्य रचना के रूप में तो प्रेषित करती रहीं, लेकिन कविता, गीत, गजल के नियम और विधा की जानकारी नहीं थी. शादी के बाद कुछ समय जिम्मेदारियों के कारण लेखन को विराम दे दिया. इसके बाद उनके शिक्षक पति रामेश्वर गुप्ता ने उन्हें प्रेरित किया और हौसला बढ़ाया कि लिखना जारी रखें.
सोशल मीडिया पर मिली सराहना
शुरुआत सोशल मीडिया से हुई यहां एक दिन अंजलि की लिखी कविता ही किसी और ने अपने नाम से पोस्ट कर दी, जिसे काफी सराहना मिली. इसके बाद अंजलि वर्ष 2020 में काव्योदय नाम के बड़े साहित्यिक प्लेटफार्म से जुड़ीं और लेखक व कवि कपिल मणि के मार्गदर्शन में कविता, गीत व गजल के नियम व विधा जानकर लेखनी में निखार लाया. धीरे-धीरे उनकी रचनाओं ने बडे़ स्तर पर ख्याति और सराहना हासिल की और अब वह इस बड़े मंच तक पहुंच गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mp news, Shivpuri News
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 22:12 IST
Source link