अजब गजब

घर खर्च के साथ छोटे बहन-भाइयों को भी संभाला, कोचिंग पढ़ाकर MBBS डॉक्टर बना – News18 हिंदी

सागर: 24 साल बाद सागर के चंद्र कुमार वर्मा का बचपन का सपना पूरा हो गया. हाथ में डॉक्टरी की डिग्री आते ही आंखों से खुशी के आंसू छलक आए. परिवार में खुशी का माहौल है. लेकिन, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए चंद्र कुमार ने कड़ा संघर्ष किया. 8 साल की उम्र में पिता मोतीलाल वर्मा के देहांत के बाद चंद्र कुमार ने जीतोड़ मेहनत की. सरकारी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की.

इसके बाद चंद्र कुमार ने बीएमएस किया, लेकिन वह मेडिकल की फील्ड में आगे बढ़ना चाहते थे. फाइनेंशियल प्रॉब्लम थी, तो उन्होंने कोचिंग पढ़ाना शुरू किया. पढ़ाने के साथ-साथ खुद भी मेडिकल की तैयारी करने लगे. साल 2018 में उन्होंने परीक्षा पास की और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया. साढ़े पांच साल की अथक मेहनत के बाद उन्हें MBBS की डिग्री मिली है.

हार नहीं मानो तो सफलता जरूर मिलेगी
चंद्र कुमार बताते हैं कि स्थिति कैसी भी हो आप हार न मानें तो कठिन से कठिन समय भी बीत जाता है. अंत में आप जैसा चाहते हैं वैसा ही होता है. चार भाई और दो बहनों में मैं सबसे बड़ा हूं. मेरे ऊपर परिवार की जिम्मेदारी थी. बहनों की शादी की, खुद पढ़ने के साथ भाइयों को भी शिक्षित किया. भगवान की कृपा और मां की परवरिश से सब कुछ हो गया. इस दौरान कई परेशानियां आईं, लेकिन परिवार ने मिलकर सामना किया.

नव चिकित्सकों को चरक की शपथ
दरअसल, रविवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का नवा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एमबीबीएस 2018 बैच के 97 विद्यार्थियों को एमबीबीएस की डिग्री पूर्ण होने पर प्रशस्ति पत्र सौंपे गए. कार्यक्रम में डॉ. उमेश पटेल ने नव चिकित्सकों को चरक की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में मेडिकल टीचर्स एवं छात्र-छात्राओं के साथ उनके परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था. सभी अभिभावकों ने टीचर्स का सम्मान कर धन्यवाद व्यक्त किया.

कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर,  08700866366

Tags: Local18, MBBS, Sagar news, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!