The encroachment removal operation continued till evening | शाम तक चली अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: प्रशासन ने बर्षों से जमी गुमठियां हटवाईं, कुछ लोगों ने विरोध भी किया – Ashoknagar News

शाढ़ौरा कस्बे में नगर परिषद व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। मुख्य बाजार में दोपहर के समय से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शाम के समय तक चली। इस दौरान शहर के बाजार में वर्षों से जमी गुमठियों को हटाया
.
इस कार्यवाही में तहसीलदार एसडीएम अनिल बनवारिया, सुनील भदोरिया, नगर परिषद सीएमओ शमशाद पठान, थाना प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन की टीम शामिल रही। सबसे पहले सभी लोग अस्पताल के सामने एकत्रित हुए और वहां से आसपास गुमटियों को हटाया गया। साथ ही कुछ दुकानों के बाहर के समान को हटाने की कार्यवाही की गई। कृष्णा चौराहा की पुलिया पर लंबे समय से रखीं सब्जी की गुमटियों को हटाया गया।
कुछ देर तक विरोध भी चला:
इसी कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों ने भेदभाव किये जाने के आरोप लगाते हुए विरोध भी किया। उनका कहना था कि अतिक्रमण हटाने में किसी को भी रियायत नहीं दी जाए या फिर किसी का भी अतिक्रमण नहीं हटाया जाये। जिसमें मुख्य रूप से बस स्टैंड पर वर्षों से अतिक्रमण को हटाने लोगों ने अधिक जोर दिया। कुछ लोगों ने कहा की यह बात हम सिंधिया जी को भी बताएंगे। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने बस स्टैंड पर बड़ी-बड़ी गुमटियां रखकर चल रहीं गुमटियों को हटा दिया।
दरअसल, बाजार में लंबे समय से अतिक्रमण पसरा हुआ था। इसे हटाने को लेकर लगभग एक सप्ताह पहले सभी को नोटिस दिए गए थे। तीन दिन पहले कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी की गई थी। लेकिन कुछ लोगों ने समय मांगा था जिस पर से 2 दिन का अल्टीमेटम देकर दुकान हटाने का समय दिया गया था। इस दौरान अलाउंस कराकर भी दुकान व गुमठियां हटाने के निर्देश दिए थे। हालांकि ज्यादातर लोगों ने टीम के पहुंचने से पहले ही अपनी गुमठियां और दुकान हटा ली थी।

Source link