Ambulance arrived to pick up pregnant woman | गर्भवती महिला को लेने पहुंची एंबुलेंस: कच्ची पुलिया पर कीचड़ होने से फंसी, परिजन बाइक से लेकर अस्पताल पहुंचे – shajapur (MP) News

शाजापुर जिले के ग्राम बिजाना में एक गर्भवती महिला को लेने गई 108 एंबुलेंस ग्राम कांकड़ी के यहां नदी पर बनी कच्ची पुलिया पर कीचड़ हो जाने से वहां से नहीं निकल सकी। परिजन गर्भवती महिला को मोटरसाइकिल पर वहां तक लेकर आएं। 108 एंबुलेंस वहीं से गर्भवती महि
.
कांकड़ी के यहां बड़े पुल का निर्माण कई वर्षों से हो रहा है। निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर ठेकेदार ने नदी को पार करने के लिए अस्थाई पुलिया बना दी। अस्थाई पुलिया ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन रही हैं। दो दिन से इस पुलिया पर पानी बह रहा था,आज ही पानी उतरा है।
पुलिया पर कीचड़ हो गया और दोनों तरफ नदी का पानी बह रहा है, ऐसे में यहां से वाहन निकालना जोखिम भरा है। कीचड़ होने से वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। कीचड़ में फिसलने से वाहन पानी में गिर सकते हैं। 108 एंबुलेंस के चालक ने भी इसी के चलते वाहन नहीं निकाला। परिजन गर्भवती महिला को ग्राम बिजाना से बाइक पर कांकड़ी की पुलिया तक लेकर आएं और 108 एंबुलेंस महिला को अस्पताल लेकर आई।
जान जोखिम में डालकर निकल रहे
ग्रामीणों ने बताया इस पुलिया को जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ रहा है। पुल के निर्माण के चलते ठेकेदार ने वैकल्पिक पुलिया तो बनाई। हालांकि, इससे निकलना मुश्किल है। दो दिन से पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था ऐसे में ही लोग निकल रहे थे।
पुलिया की चौड़ाई बहुत कम है और पानी उतरने के बाद यहां कीचड़ हो गया। कीचड़ में से वाहन निकालना चुनौती भरा है। थोड़ी सी लापरवाही में वाहन पानी में गिर सकता है। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। प्रशासन ने यहां कोई सुरक्षा इंतजाम भी नहीं किए हैं।
Source link