मध्यप्रदेश

Administration meeting: Review of the works of Revenue Maha Abhiyan, Maternity wing to be built in Singhana and Kalibavdi, CMHO will prepare the proposal | सिंघाना व कालीबावडी में बनेगा मेटरनिटी विंग: सीएमएचओ प्रस्‍ताव करेंगे तैयार, प्रशासन की बैठक में राजस्‍व महाअभियान के कार्यों की समीक्षा – Dhar News


राजस्व महाअभियान के तहत गांवों में कैंप लगाकर पटवारियों द्वारा बी वन वाचन किया जा रहा है। इसका उद्देश यह है कि लोगों को अपनी जमीन के बारे में अभिलेख में दर्ज गलतियों का पता चले और वो उसे सुधार के लिए आवेदन कर सकें। उक्त निर्देश सोमवार दोपहर के समय कल

.

कलेक्‍टर मिश्रा के अनुसार अभिलेख दुरुस्ती की परिभाषा अनुसार तहसीलदार इस कार्य में और अधिक तेज़ी लाएं। ताकि आने वाले समय में तहसीलदार ये प्रमाणपत्र देने की स्थिति में रहे कि हमारी तहसील में कोई प्रकरण अभिलेख दुरुस्ती का दर्ज नहीं है। इसके साथ ही नामांतरण, बंटवारे के कार्य में और अधिक प्रगति लाएं। राजस्व अभियान में भी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों त्वरित निराकारण करें। जिन तहसीलदार की अधिक शिकायत लंबित है उनको वीसी के माध्यम से जोड़ कर शिकायतों का निराकारण करवाएं।

उन्होंने कहा कि आम जन को राजस्व महा अभियान के तहत किए जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी देने के लिए आम बोल चाल की भाषा में वीडियो बनवाएं। जिले की सभी एकलव्य स्कूलों के जांच के लिए ऑडिट टीम बनाएं जो स्कूल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत कर इस कार्य की एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही जिले के सभी छात्रावासों का ज़िला अधिकारी निरीक्षण करेंगे। व्यवस्थाओं मरम्मत आदि के संबंध में रिपोर्ट देंगे।

कलेक्‍टर ने कहा कि पौधारोपण के कार्य की अंकुर ऐप में फोटो अपलोड करवाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में और स्कूलों में आधार अपग्रेडेशन के लिए कैंप लगाए। जिले में नवीन आंगनवाड़ी या उसमें मरम्मत का कार्य किया जा रहा है उसकी फोटोग्राफ्स मंगवाए। सड़क पर घूमने वाले पशुओं को पकड़ उनके मालिकों से जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई लगातार जारी रहे। सिंघाना और कालीबावड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मेटरनिटी विंग बनाने का प्रस्ताव सीएमएचओ बनाएंगे बैठक में जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित जिला अधिकारी व एसडीएम वर्चुअल जुड़े थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!