The city is immersed in the devotion of Bhole | भोले की भक्ति में डूबा रहा शहर: मौजी शंकर महादेव की निकली शाही सवारी – Ratlam News

रतलाम में सावन माह के दूसरे सोमवार को शहर में कई धार्मिक कार्यक्रम हुए। शहर के प्राचीन श्री गढ़ कैलाश मंदिर सहित सभी शिवालयों में सुबह से भक्तों की भीड़ रही। शहर में खेरादीवास स्थित श्री मौजी शंकर महादेव मंदिर से शाही सवारी निकाली गई।
.
शाही सवारी में शामिल श्रद्धालू।
शहर के शहर के श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर, श्री मनमौजी महादेव, श्री मनकामनेश्वर महादेव, श्री अमरेश्वर महादेव, श्री पूर्णेश्वर महादेव, श्री टेकेश्वर महादेव, श्री सोमनाथ महादेव मंदिर समेत शहर के सभी शिवालयों में भक्त शिव भक्ति में नजर आए।
विप्लव जैन मित्र मंडल और श्री मौजी शंकर महादेव भक्त मंडल द्वारा निकाली गई श्री मौजी शंकर महादेव मंदिर से शाही सवारी शहर के अनेक मार्गों से होकर निकली। शाम 7 बजे बाद माणकचौक स्थित श्री गोपालजी का बड़ा मंदिर पहुंची। जहां हरि-हर मिलन हुआ।
शाही सवारी में सबसे आगे तोप के गोल छोड़ते हुए कलाकार चल रहे थे। तो इनके पीछे अश्व व ऊंट पर भक्त केसरिया ध्वज थामे सवार थे। उज्जैन की श्री भस्म रमैया मंडली ढोल, ताशे, डमरु बजाते हुए चल रह थी। पालकी में भगवान मौजी शंकर महादेव को विराजमान किया था। शहरवासी दर्शन के लिए आतुर दिखे। गजराज पर भी भगवान भोलेनाथ को सवार कर शाही सवारी में शामिल किया। शाही सवारी का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। देर शाम को श्री गढ़ कैलाश भगवान मंदिर में 1 हजार 111 दीपों से महाआरती की।
Source link