Big action by Excise Department | आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 13 लाख रुपए की 189 पेटी अवैध शराब जब्त, प्रकरण किया दर्ज – alirajpur News

आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सोमवार रात को भी मुखबिर की सूचना पर ग्राम रायछा में एक सूने मकान से 13 लाख की अवैध मदिरा जब्त की गई।
.
आबकारी विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि विभाग के द्वारा रायछा के एक मकान की तलाशी लेने पर माउंट 6000 बीयर केन की 47 पेटी, लंदन प्राइड की 19 पेटी, MD की 16 पेटी, गोवा की 55 पेटी, सिग्नेचर की 5 पेटी, ब्लेंडर प्राइड की 6 पेटी, रिट्ज की 6 पेटी, मैजिक मूमेंट की 2 पेटी, रॉयल चैलेंज की 7 पेटी, अमेरिकन प्राइड की 1 पेटी, ऑल सीजन की 6 नग बॉटल, हंटर बीयर केन 9 पेटी, किंगफिशर की 10 पेटी अवैध मदिरा जब्त की गई।
इस प्रकार कुल 189 पेटी अवैध मदिरा जब्त की गई।मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर मदिरा को आबकारी विभाग ने कब्जे में ले लिया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीएस रावत और जीएस धुंध के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा मदिरा जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख है।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक गंभीर सिंह वास्कले, मोहित बिरला, आरक्षक कालूसिंह बघेल, हितेंद्र चावड़ा, विवेक बर्दे, मनीष भयडिया उपस्थित रहे।
Source link