WI vs IND: जडेजा और कुलदीप यादव ने बरपाया कहर, पहले वनडे में वेस्टइंडीज 114 रनों पर आउट | WI vs IND: West Indies bowled out on 114 runs in first one day match

Cricket
oi-Naveen Sharma
WI
vs
IND:
भारतीय
टीम
ने
बारबडोस
वनडे
मैच
में
वेस्टइंडीज
का
धुआं
निकाल
दिया।
वेस्टइंडीज
की
टीम
टॉस
हारकर
खेलते
हुए
कहीं
नहीं
टिक
पाई।
टीम
इंडिया
ने
मेजबान
टीम
को
लगातार
झटके
देते
हुए
23
ओवर
में
114
के
मामूली
स्कोर
पर
ही
आउट
कर
दिया।
कुलदीप
यादव
और
रविन्द्र
जडेजा
की
स्पिन
जोड़ी
के
खिलाफ
वेस्टइंडीज
के
बल्लेबाज
बौने
साबित
हो
गए।
एक
के
बाद
एक
विकेट
गिरते
चले
गए
और
मेजबान
टीम
ताश
के
पत्तों
की
तरह
ढह
गई।
किसी
ने
नहीं
सोचा
थे
कि
इस
मैच
में
विंडीज
का
खेल
ऐसा
होगा।

भारतीय
टीम
के
लिए
कुलदीप
यादव
ने
6
रन
देकर
4
विकेट
अपने
नाम
किये।
उनके
अलावा
जडेजा
के
खाते
में
3
विकेट
आए।
हार्दिक
पांड्या,
मुकेश
कुमार
और
शार्दुल
ठाकुर
को
भी
1-1
विकेट
मिला।
वेस्टइंडीज
की
टीम
बुरी
तरह
फ्लॉप
हो
गई।
WI
vs
IND:
जडेजा
और
कुलदीप
यादव
ने
बरपाया
कहर,
पहले
वनडे
में
वेस्टइंडीज
114
रनों
पर
आउट
वेस्टइंडीज
का
पहला
विकेट
काइल
मेयर्स
के
रूप
में
गिरा,
वह
2
रन
बनाकर
आउट
हो
गए
थे।
टेस्ट
सीरीज
में
बेहतरीन
काम
करने
वाले
अथानजे
यहाँ
भी
बेहतर
काम
करने
में
सफल
रहे
और
22
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
कम
स्कोर
के
मैच
में
उन्होंने
टिककर
खेलने
का
प्रयास
किया।
वेस्टइंडीज
ने
एक
के
बाद
एक
विकेट
गंवाए।
कोई
भी
बल्लेबाज
ऐसा
नहीं
था
जो
टिककर
बैटिंग
कर
सके।
शाई
होप
उनके
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाज
थे।
शाई
होप
ने
43
रनों
की
पारी
खेल।
अन्य
सभी
बल्लेबाज
फ्लॉप
हो
गए।
उनके
अलावा
ब्रेंडन
किंग
ने
17
रन
बनाए।
भारतीय
स्पिनर
कुलदीप
यादव
और
जडेजा
ने
मिलकर
वेस्टइंडीज
के
बल्लेबाजों
को
अपने
जाल
में
फंसा
लिया।
भारतीय
टीम
के
कप्तान
रोहित
शर्मा
ने
पिच
को
देखते
हुए
दो
स्पिनरों
को
लेने
का
निर्णय
लिया
था।
उनका
फैसल
सार्थक
साबित
हो
गया
और
विंडीज
टीम
ऑल
आउट
हो
गई।
टीम
इंडिया
के
लिए
यह
मैच
जीतना
आसन
हो
गया।
मुकाबला
टी20
की
तरह
हो
गया।
English summary
WI vs IND: West Indies bowled out on 114 runs in first one day match
Source link