मध्यप्रदेश

Two children died due to vomiting and diarrhea | उल्टी दस्त से दो बच्चों की मौत: दर्जनों लोग हुए बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जमाया डेरा – Chhatarpur (MP) News

बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगवाहा में सोमवार की दोपहर में अज्ञात बीमारी फैलने के कारण दो बच्चों की मौत होने सहित दर्जनों लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। सोमवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर डेरा जमा लिया और वहीं पर मरी

.

कल (28 जुलाई) को देर रात गंगवाहा निवासी 11 वर्षीय अरविंद आदिवासी और 5 वर्षीय रोशनी आदिवासी को उल्टी-दस्त होने पर उनके परिजनों ने बमीठा अस्पताल में भर्ती कराया था। चूंकि बमीठा अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं थीं। इस वजह बच्चों के परिजन उन्हें दूसरे अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दोनों बच्चों की मौत हो गई।

इसी बीच खबर आई कि गांव का 30 वर्षीय मिंजी उर्फ बोरा आदिवासी, 25 वर्षीय रामकली आदिवासी, 7 वर्षीय रामा आदिवासी सहित करीब एक दर्जन अन्य लोग भी मृत बच्चों की तरह उल्टी-दस्त से ग्रसित हो गए हैं। सोमवार की दोपहर तक बीमार होने वाले लोगों का आंकड़ा निरंतर बढ़ता गया।

गांव में बीमार हो रहे लोगों को लगातार बमीठा अस्पताल भेजा गया। लेकिन यहां चिकित्सक न होने के कारण उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा था, लिहाजा मरीजों के परिजनों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी। अभी मरीजों की संख्या बढ़ाने की खबरें सामने आ रही है।

शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम गंगवाहा पहुंची, जहां उल्टी-दस्त से ग्रसित मरीजों का परीक्षण शुरू किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी गुप्ता स्वयं टीम के साथ गंगवाहा पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को ओआरएस और उबला पानी पीने की सलाह दी।

इसके साथ ही ग्रामीण जिस कुएं का पानी पी रहे थे। उसका सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया। गांव पहुंची टीम से जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले बीमार लोगों ने मछली का सेवन किया था। संभवना जताई जा रही है कि उसी की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। फिलहाल चिकित्सकों की टीम बीमार लोगों का निरंतर परीक्षण कर रही है तथा गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!