People took a holy dip in the Narmada river on Maghi Purnima | माघी पूर्णिमा पर नर्मदा में डुबकी: हजारों श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्मरण कर नर्मदा में किया स्नान, शाम को होगी महाआरती – narmadapuram (hoshangabad) News

मां नर्मदा में पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु।
माघी पूर्णिमा के पर बुधवार को नर्मदापुरम के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा में डुबकी लगाई। ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 5 बजे से नर्मदा में स्नान शुरू हुआ। शहर के सभी घाटों पर सुबह 8 बजे तक 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान
.
महाकुंभ का बुधवार को पांचवां स्नान है। जो श्रद्धालु प्रयागराज संगम पर नहीं जा सकें वे भी महाकुंभ को स्मरण कर नर्मदा में ही डुबकी लगा रहे है। नर्मदापुरम के अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, खंडवा, भोपाल, विदिशा, सीहोर से श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे हैं। माघ पूर्णिमा होने से नर्मदा तटों पर लोग विशेष रूप से सत्यनारायण भगवान की कथा करा रहे हैं और दान पुण्य कर लाभ अर्जित कर रहे।
श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंचे।
सुरक्षा के लिए राजस्व, पुलिस, होमगार्ड जवान तैनात
अमावस्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के अनुमान से प्रशासन ने राजस्व, पुलिस और होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई है। सुबह 5 बजे से ही सेठानी घाट, कोरी घाट, पर्यटन घाट, परमहंस घाट, विवेकानंद घाट, गोंदरी घाट, बांद्राभान समेत सभी घाटों पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात हैं। इसके अलावा सांडिया, आंवलीघाट, बाबरी घाट समेत जिले भर के सभी घाटों पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस, होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं। लोगों को गहरे पानी में जाने से रोका जा रहा है। बोट से गश्त कर नजर भी रखी जा रही है।
देखें माघी पूर्णिमा स्नान की तस्वीरें…

गोंदरी घाट पर स्नान और पूजन पाठ का सिलसिला जारी है।

घाट पर सुबह 5 बजे से लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

शहर के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है।

Source link