Run for Tigers rally organized on International Tiger Day: Many programs will be organized, after years three tigers are roaming in Madhav National Park | इंटरनेशनल टाइगर्स डे पर निकाली गई रन फॉर टाइगर्स रैली: कई कार्यक्रम होंगे, वर्षों बाद माधव नेशनल पार्क में तीन टाइगर कर रहे विचरण – Shivpuri News

“इंटरनेशनल टाइगर डे” के अवसर पर आज (सोमवार) सुबह शिवपुरी शहर में भी रन फॉर टाइगर्स रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
.
गौरतलब है कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर की पुनर्स्थापना हो चुकी है। माधव नेशनल पार्क में दो मादा और एक नर टाइगर विचरण कर रहे है। इसके चलते वर्षों बाद शिवपुरी में “इंटरनेशनल टाइगर डे” को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
आज सुबह रन फॉर टाइगर्स रैली शुरुआत माधव राष्ट्रीय उद्यान कार्यालय से हुई। इसके बाद यह रैली टीवी टावर, दो बत्ती, फिजिकल रोड से होकर वन स्कूल पहुंची। जहां रैली का समापन हुआ।
नेशनल पार्क की उप संचालक प्रतिभा अहिरवार ने बताया कि आज बच्चों के लिए चित्रकला, वाद-विवाद इत्यादि प्रोग्राम वन विद्यालय कैंपस में आयोजित किए जा रहे हैं। बच्चों को प्रोत्साहन के लिए जनप्रतिनिधि पुरस्कृत भी करेंगे। इसके अतिरिक्त फॉरेस्ट ऑफिसर टाइगर से जुड़े रोचक एवं महत्वपूर्ण तथ्यों से बच्चों को अवगत करवाएंगे।
Source link