मध्यप्रदेश
Yeshwantpur-Jaipur Express will stop for 10 minutes at Ratlam station | यशवंतपुर-जयपुर एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन पर 10 मिनट रुकेगी: यात्रियों की सुविधा को ध्यान रख लिया फैसला – Ratlam News

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 82653/82654 यशवंतपुर जयपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस रतलाम में अब 10 मिनट रुकेगी। तत्काल प्रभाव से रतलाम स्टेशन पर ठहराव समय 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया है।
.
रतलाम रेल मंडल के सीनियर पीआरओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 82653 यशवंतपुर जयपुर एक्सप्रेस का रतलाम स्टेशन पर आगमन 20.10 बजे एवं प्रस्थान 20.20 बजे होगा।
गाड़ी संख्या 82654 जयपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस का रतलाम स्टेशन पर आगमन 7.10 बजे एवं प्रस्थान 7.20 बजे होगा। ठहराव समय में बढ़ोतरी होने से जहॉं यात्रियों को चढ़ने उतरने के साथ ही कोच में पानी भरने एवं साफ-सफाई में भी सुविधा होगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ठहराव का 5 मिनट बढ़ाया है।
Source link