UPSC : IAS-IPS बनने के लिए हर साल 10 लाख युवा भरते हैं फॉर्म, सिर्फ इतने का होता है चयन

UPSC : आईएएस-आईपीएस बनना लाखों युवाओं का सपना है. जिसे पूरा करने के लिए प्रयागराज, दिल्ली और पटना जैसे कई शहरों में लोग छोटे कमरे में सालों साल तैयारी करते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर साल करीब 10 लाख युवा फॉर्म भरते हैं. जबकि हर साल वैकेंसी सिर्फ एक हजार के आसपास होती है. इसमें आईएएस की वैकेंसी 180 और आईपीएस की 200 होती है.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. सिविल सेवा में अंतिम चयन तीन चरण के टेस्ट के बाद होता है. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है. जिसमें पूछे जाने वाले प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं. इसके बाद मुख्य परीक्षा होती है. जो कि डिस्क्रिप्टिव होती है. इसके बाद आता है इंटरव्यू राउंड. फाइनल सेलेक्शन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर होता है. आइए जानते हैं कि आईएएस-आईपीएस बनने के लिए हर साल कितने युवा फॉर्म भरते हैं और कितनों का फाइनल सेलेक्शन होता है.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा | कुल वैकेंसी | कुल आवेदन |
2024 | 1056 | 13.4 लाख |
2023 | 1,105 | 13 लाख |
2022 | 1,022 | 11.5 लाख |
2021 | 712 | करीब 11 लाख |
2020 | 836 | 10.5 लाख |
यूपीएससी सिविल सेवा 2024 में कितनी वैकेंसी?
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए 13.4 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से मुख्य परीक्षा के लिए 14627 कैंडिडेट पास किए गए हैं. इस परीक्षा के जरिए आईएएस और आईपीएस समेत विभिन्न सेवाओं के लिए 1056 वैकेंसी है.
ये भी पढ़ें
Tags: IAS exam, Job and career, UPSC Exams
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 18:06 IST
Source link