मध्यप्रदेश

Government, look at the state of unemployment in Guna… | गुना में बेरोजगारी का आलम देखिए सरकार…: आठवीं पास पोस्ट के लिए बीटेक वालों ने किया आवेदन; तहसील में लगी आवेदकों की भीड़ – Guna News


वेरिफिकेशन के लिए लाइन में लगे युवा।

मप्र सरकार द्वारा पंचायत विभाग में निकाली गई नई भर्ती के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वेयर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के कागजातों की जांच की गई। जिले में बेरोजगारी का आलम यह है कि 8वी पास युवाओं के लिए निकले गई इस भर्ती में इंजीनियरो

.

बता दें कि मप्र शासन के पंचायत विभाग द्वारा ग्रामीण इलाकों में फसल के सर्वे के लिए क्रॉप सर्वेयर के पदों पर भर्ती के लिए वेकैंसी निकाली गई थी। इसमें न्यूनतम 8वीं पास व इंटरनेट के उपयोग की जानकारी रखने वाले आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवेदन के लिए जरूरी था कि आवेदक उसी गांव का होना चाहिए। 10 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई थी। तब पटवारियों को आईडी से अप्रूवल किए गया था। 10 जुलाई के बाद लिए गए आवेदनों के अप्रूवल तहसीलदार की आईडी से होने थे। इसके लिए शनिवार का दिन तय किया गया था।

गुना तहसील में क्रॉप सर्वेयर के कुल 307 पदों के लिए भर्ती निकली है। इसमें गुना शहरी और ग्रामीण तहसील शामिल हैं। शहरी तहसील के 19 और ग्रामीण तहसील के 288 गांवों के लिए भर्ती निकली गई थी। MP ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 307 पदों के लिए 521 युवाओं ने आवेदन किया। आवेदन हो जाने के बाद शनिवार से स्थानीय तहसील में इन आवेदकों के कागजातों की जांच की गई। आवेदकों के कागजातों की जांच के बाद पूर्व में ही तय किए गए नियमानुसार चयनित आवेदकों को डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद इनकी नियुक्तियां ग्रामीण इलाकों में पंचायत स्तर पर की जाएंगी। इन सर्वेयरों को प्रति सर्वे ৪ रूपये के मान से मानदेय दिया जाएगा। साथ ही अतिरिक्त फसल दर्ज करने के ऐवज में 2 रूपये प्रति सर्वे अतिरिक्त रूप से भी दिया जाएगा।

बीटेक वाले भी पहुंचे

इन भर्ती परीक्षा के लिए आवेदक की न्यूनतम योग्यता आठवीं पास थी, लेकिन इसके लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट आवेदकों ने भी फॉर्म भर दिए। इस पद के लिए बीटेक वाले आवेदकों ने तक फॉर्म भरे हैं। यानि आठवी पास वाली पोस्ट के लिए उच्च शिक्षित युवा भी लाइन में लग गए। शनिवार को तहसील में आवेदकों की भीड़ लगी रही। एक बात और सामने निकल कर आई कि कुछ MP ऑनलाइन संचालकों ने यह बात कह दी कि सहायक पटवारी पद पर भर्ती हो रही है। ऐसे में बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन कर दिया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!