Monsoon meeting of Aastha Mahila Parishad concluded | आस्था महिला परिषद का मानसून मिलन संपन्न: राखी मेकिंग,अंक ज्योतिष सेशन के साथ हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां – Bhopal News

भोपाल के साकेत नगर स्थित जैन मंदिर में आस्था महिला परिषद ने मानसून मिलन समारोह का आयोजन किया। बहुत ही एनर्जेटिक पॉजिटिविटी से भरपूर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम ने सभी को असीम उत्साह से भर दिया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि इस अवसर पर स्पेशल गेस्ट के रूप में
.
प्रतिभा टोंग्या जैन ने अंक ज्योतिष पर आधारित स्पेशल सेशन ऑर्गेनाइज किया। जिसमें डॉक्टर अंजलि ने बताया कि अंक ज्योतिष के माध्यम से हम अपने जीवन में किस तरह सफलता पा सकते हैं और भविष्य में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकते हैं। ललित मन्या जैन तथा अध्यक्ष सुनीता जैन के निर्देशन में बहुत ही शानदार तरीके से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। सांस्कृतिक टीम की बहुत सुंदर प्रस्तुतियां रहीं।

इसके बाद नीता श्रीवास्तव ने राखी बनाने की कला से अवगत कराया। मंच संचालन के दौरान अपने अनोखे अंदाज़ और अपनी शायरी से राखी जैन ने सभी का मन मोह लिया। अर्पणा जैन तथा सौम्या जैन ने परिषद के अंदर और बाहर की सभी व्यवस्थाओं को बहुत ही अच्छे तरीके से संभाला, जिसके चलते प्रोग्राम सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। प्रोग्राम के समापन पर शशि जैन द्वारा बनाये गए बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने रसास्वादन किया।

इस अवसर पर नूतन जैन, योगिता जैन, रानी जैन, हेमलता जैन, शालिनी तारण जैन सहित परिषद की सभी पदाधिकारी उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुई।अध्यक्ष सुनीता जैन ने सभी का बहुत ही प्रेम पूर्वक स्वागत किया तथा आभार व्यक्त करते हुये शाखा की सभी बहनों के स्नेह और प्यार के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
Source link