A 3 year old innocent child was tortured | 3 साल के मासूम को दी प्रताड़ना: मुंहबोली मां ने गोद लिए बच्चे के प्राइवेट पार्ट और हिप को दागा – Shahdol News

अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 3 साल के बच्चे के साथ क्रूरता करने का मामला सामने आया है। यह घटना चीप हाउस की है। यहां एक महिला ने गोद लिए हुए मासूम के साथ यह क्रूरता की है।
.
थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि आरोपी महिला ने मासूम बच्चे को गर्म लोहे के तबे से उसके प्राइवेट पार्ट और हिप को भी दाग दिया है। घटना के बाद जब बच्चा दर्द से तड़पने लगा तब पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने मासूम बच्चे की असल मां को घटना की जानकारी दी। इसके बाद यह मामला अमलाई पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2 माह पहले लिया था बच्चे को गोद
पुलिस के अनुसार चीफ हाउस के पास रहने वाली गीता कोल अपने देवरानी की बहन रेनू कोल जो रीवा की रहने वाली है। उनके दो बच्चों में से 3 साल के बेटे ऋषभ को मौखिक तौर पर 2 माह पहले गोद ले लिया था। आरोपी महिला शुरुआती दिनों में बड़े ही प्यार से उसका पालन पोषण करती रही फिर दो माह के बाद अचानक वह उस मासूम को प्रताड़ित करने लगी।
रीवा से आकर बच्चे को लिया वापस
थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि जब पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बच्चे को जा देने वाली मां रेणू को फोनकर घटना की जानकारी दी तब रेणू रीवा से अमलाई आकर बच्चे को वापस लिया। जब उसने बच्चे की हालत देखी तो वह हैरान रह गई। अमलाई थाना में उसने महिला के खिलाफ शिकायत दी और प्रताड़ित बच्चे का इलाज शुरू कराया।
आरोपी महिला के खिलाफ अपराध दर्ज
टीआई शर्मा ने बताया कि पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने प्रताड़ित करने वाली मुंह बोली मां गीता के खिलाफ धारा 115(2),118(1),बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
Source link