60th Western Zone Competition concluded | 60वीं पश्चिमी जोन प्रतियोगिता का हुआ समापन: फुटबॉल में इंदौर तो कबड्डी में धार विजेता, 8 थानों को मिले 20 वाहन – Dhar News

[ad_1]
धार पुलिस लाइन में आयोजित 60वी पश्चिमी जोन, अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया है। शाम करीब 5:30 बजे समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया था, मुख्य कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन ग्रामीण अनुराग सिंह उपस्थित हुए।
.
जिन्हें अश्वारोही दल द्वारा समारोह मंच तक लाया गया। एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा पुलिस विभाग की अनुशासित परंपरा के अनुसार,मुख्य अतिथि को कैप और बेच लगाकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में पश्चिमी जोन के 15 जिले और 6 अन्य पुलिस इकाइयों के पुलिस खिलाड़ियों की ओर से प्लॉटून बनाकर आकर्षक मार्च पास्ट के माध्यम से मंच पर आसीन मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।
धार बना कबड्डी में विजेता
आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि आईजी सिंह द्वारा खेल आयोजन के समापन का उद्घोष करते ही, खेल परिसर में बिगुलरो द्वारा रिट्रीट एवं आतिशबाजी के साथ समापन आयोजन की भव्यता को प्रदर्शित किया गया, जिसका आनंद उपस्थित जन समूह व खेल प्रेमी जनता ने लिया।
इसी दौरान पुलिस की दो टीमों के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन का आनंद भी खेल प्रेमियों ने लिया। भव्य समारोह में खेल की पृथक पृथक कुल 30 खेल विधा की प्रतियोगिता में स्वर्ण 89 , रजत 89 , कांस्य 72 पदक विजेता खिलाड़ियों को अलंकृत किया गया। आयोजन में 05 टीम गेम आयोजित हुए जिसमें कबड्डी में विजेता जिला धार और उप-विजेता जिला इन्दौर, फुटबॉल विजेता इन्दौर व उप विजेता धार, व्हॉलीबॉल विजेता इन्दौर व उप विजेता धार, हैण्ड-बाल में विजेता इन्दौर व उप विजेता झाबुआ, बास्केट बॉल में विजेता इन्दौर व उप विजेता जिला धार की टीम रही। पूरे समारोह में उपस्थित जन समूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
20 चीता मोबाइल को दिखाई हरी झंडी
धार संपूर्ण प्रतियोगिता में मिले परिणामों के आधार पर महिला वर्ग से व्यक्तिगत चैंपियन संयुक्त रूप से जिला इन्दौर (शहर) यातायात निरीक्षक राधा यादव तथा पी टी सी इंदौर की प्रआर. रेशमा गौड़, पुरुष वर्ग से व्यक्तिगत एथलेटिक्स चैंपियनशीप जी.आर.पी. इन्दौर प्रआर. सुरेंद्र सिंह राठौर, सभी खेलो में टीम चैंपियन और ओवरऑल चैंपियनशिप जिला इंदौर के होने का जयघोष किया गया। कार्यक्रम में आभार अति. पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार द्वारा किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन अनुराग द्वारा धार जिलें में अपराध नियंत्रण हेतु कुल 08 थानो में कुल 20 अत्याधुनिक मार्डल पर तैयार की गई चीता मोबाइल को हरी झण्डी दिखाकर पुलिस लाईन धार से थानो पर रवाना किया गया, जिसमें थाना कोतवाली को 03, थाना नौगांव को 02, थाना राजगढ़ को 03, थाना कुक्षी को 03, थाना मनावर को 03, थाना धरमपुरी को 02, थाना धामनोद को 02 व थाना बदनावर को 02 कुल 20 चीता मोबाइल आवंटित की गई है।
कार्यक्रम में 15 जिले एवं 6 अन्य पुलिस इकाइयों के कुल 244 पुरुष और 30 महिला खिलाड़ी गण सहित डीआरपी लाइन धार के पुलिस परिवार की महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे। उप पुलिस अधीक्षक आनंद तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वास्कले द्वारा आमंत्रित अतिथियों को केप और बेच लगाकर स्वागत किया गया। मंच संचालन का कार्य रक्षित निरीक्षक धार पुरुषोत्तम विश्नोई द्वारा किया गया।



Source link