मध्यप्रदेश

Outbreak of vomiting and diarrhea in Mandla | मंडला में उल्टी दस्त का प्रकोप: माधोपुर में मिले 47 मरीज, एक युवक की मौत; मंत्री संपतिया उइके पहुंची अस्पताल – Mandla News

मंडला जिले के बिछिया जनपद अंतर्गत ग्राम माधोपुर में उल्टी-दस्त का प्रकोप नियंत्रित नहीं हो पाया है। लगातार तीन दिनों से यहां के मरीजों की संख्या 45 के ऊपर बनी हुई है।

.

शनिवार को एक युवक की मौत हो गई, जिससे माधोपुर में उल्टी-दस्त से अब तक मरने वालों की संख्या तीन हो गई। साथ ही यहां 47 मरीज भी मिले हैं। इनमें से 9 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। साथ ही 3 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इस प्रकार जिला अस्पताल में अभी 27 मरीज इलाजरत हैं।

वहीं घुघरी के गांव देवहरा बम्हनी में भी शुक्रवार को एक महिला की मौत हुई है। जिससे देवहरा बम्हनी में मरने वालों की संख्या 4 हो गई। इस प्रकार जिले में अभी तक उल्टी-दस्त से 7 मौतें हो चुकी हैं और दोनों ही गांव में लगातार मरीज मिल रहे हैं। प्रशासन ने यहां के पानी और स्टूल की जांच कराई थी। लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। किसी तरह का बैक्टीरिया नहीं पाया गया है। जिससे इस प्रकोप की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है।

अभी तक स्थानीय स्तर पर हुई जांच में बीमारी की वजह पता नहीं चल सका है। इसको देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज से 11 सदस्यीय टीम मंडला पहुंची है, जो गांव में घूमकर सैंपल एकत्र कर रही है। साथ ही नागपुर से जांच किट भी मंगाई जा रही है, जिससे वायरस संक्रमण की जांच की जाएगी।

पीएचई मंत्री ने किया अस्पताल का दौरा

स्थानीय विधायक और पीएचई मंत्री ने शनिवार को जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और मरीजों से अस्पताल में मिल रहे इलाज, दवाईंयों की चर्चा की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर हालात की जानकारी ली। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है।

मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि सीएमएचओ और सीएस को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाईयां, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आवश्यकता पड़ने पर बहार से स्टाफ बुलाया जाएगा। अभी जबलपुर से टीम बुलाई गई है, जो जांच कर रही है।

दूषित पानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में पंचायत, पीएचई विभाग या जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर कार्रवाई होगी।

सीएमएचओ डॉ. सरोते ने बताया कि शनिवार को माधोपुर में 47 मरीज आए हैं और एक युवक भीखम यादव की मौत हुई है। घुघरी के गांव देवहरा बम्हनी में भी शुक्रवार को एक महिला की मौत हुई है। दोनों ही गांव में बैक्टीरियल जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। नागपुर से वायरस संक्रमण की जांच के लिए किट मंगाई गई है। साथ ही जबलपुर मेडिकल कॉलेज की टीम भी पहुंची है, जो सैंपल एकत्र कर रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!