Woman murdered in Jammu and Kashmir Budgam body cut into pieces and buried accused arrested

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक महिला की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां आरोपी ने हत्या करने के बाद उसके शव के कई टुकड़े किए गए और शरीर के अंगों को अलग-अलग स्थानों पर दफना दिया. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की और इसके आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, आठ मार्च को मध्य कश्मीर में सोईबग पुलिस चौकी को तनवीर अहमद खान का एक आवेदन मिला था, जिसमें उन्होंने बताया कि सात मार्च को उनकी बहन कोचिंग के लिए निकली लेकिन घर नहीं लौटी. प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की और वह जांच में जुट गई. जांच के दौरान, पुलिस ने मोहनपोरा बडगाम निवासी शब्बीर अहमद वानी सहित कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लगातार पूछताछ के बाद, अहमद ने अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. उसने पुलिस को बताया कि उसने महिला के शव के कई टुकड़े कर दिए थे और शरीर के हिस्सों को अलग-अलग जगहों पर दफना दिया था. पुलिस ने बताया कि अहमद के खुलासे के बाद शरीर के अंग बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, फिलहाल चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं चल रही हैं और आगे की जांच जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jammu kashmir news, Srinagar News
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 16:08 IST
Source link