मॉडल-एक्ट्रेस के उत्पीड़न में नप गए 3 IPS ऑफिसर, मुंबई के हाई प्रोफाइल अधिकारी से जुड़ा है पूरा मामला

अमरावती. आंध्र प्रदेश सरकार ने मुंबई की एक्ट्रेस-मॉडल कादम्बरी जेठवानी को गलत तरीके से गिरफ्तार करने और उनके उत्पीड़न में शामिल भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन सीनियर अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. महानिदेशक (डीजी) रैंक के एक अधिकारी सहित इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने बिना जांच किए ही मॉडल को ना सिर्फ ‘जल्दबाजी में गिरफ्तार’ किया, बल्कि उसे ‘परेशान’ भी किया.
एक सरकारी आदेश के मुताबिक, पूर्व इंटेलिजेंस चीफ पी. सीताराम अंजनेयुलु (डीजी रैंक), विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस कमिश्नर कांथी राणा टाटा (डीजी रैंक) और तत्कालीन पुलिस डिप्टी कमिश्नर (विजयवाड़ा) विशाल गुन्नी (पुलिस अधीक्षक रैंक) को एक्ट्रेस के कथित उत्पीड़न में उनकी भूमिका का खुलासा होने के बाद निलंबित कर दिया गया.
एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि पिछली सरकार के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने मुंबई में निगम के एक शीर्ष अधिकारी के खिलाफ दर्ज मामला वापस नहीं लिया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
एक्ट्रेस को इस वर्ष की शुरुआत में पिछली वाईएसआर कांग्रेस सरकार के दौरान पार्टी के एक नेता को उस शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था. आरोप है कि उस वक्त के खुफिया प्रमुख ने दो अन्य अधिकारियों को अभिनेत्री को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, हालांकि उस तारीख तक उनके खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं हुआ था.
सरकारी आदेश के मुताबिक, रिकॉर्ड के अनुसार एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दो फरवरी को सुबह 6:30 बजे दर्ज की गई थी, जबकि अंजनेयुलु ने एफआईआर दर्ज करने से पहले 31 जनवरी को ही कांथी राणा टाटा और विशाल गुन्नी को निर्देश दिए थे.
(इनपुट पीटीआई से भी)
Tags: Andhra Pradesh, IPS officers
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 22:16 IST
Source link