लुटियंस दिल्ली में केजरीवाल और सिसोदिया को मिल गया फ्री का बंगला… क्या आप भी यहां रह सकते हैं?

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार अपना सीएम हाउस वाला बंगला खाली कर ही दिया. वादा के मुताबिक केजरीवाल ने शुक्रवार को 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला खाली कर लुटियंस दिल्ली के 5 फिरोजशाह रोड स्थित बंगले में सपरिवार आ गए हैं. केजरीवाल का फिरोजशाह रोड वाला यह बंगला 6 फ्लैगस्टाफ रोड वाले बंगले इतना बड़ा तो नहीं है, लेकिन छोटा भी नहीं है. यहां अरविंद केजरीवाल आसानी से अपने मां-बाप और दोनों बच्चों और पत्नी के साथ रह सकते हैं. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र और पार्टी ऑफिस के बगल में होने से इस बंगले की अहमियत आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली है.
जानकारों की मानें तो अरविंद केजरीवाल इस बंगले से नई दिल्ली विधानसभा सीट और पार्टी ऑफिस ही नहीं पूरी लुटियंस दिल्ली पर नजर रखेंगे. मेनस्ट्रीम मीडिया की नजर भी अरविंद केजरीवाल पर रहेगी और केजरीवाल की नजर भी मेनस्ट्रीम मीडिया पर रहेगी. क्योंकि, यहां से प्रेस क्लब, विजय चौक, मीडिया सेंटर और बड़े मंत्रियों के ऑफिस में होने वाले रोजाना पत्रकार वार्ता पर अरविंद केजीराव तुरंत प्रतिक्रिया देंगे. फिरोजशाह रोड से ही संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक और 7 लोक कल्याण मार्ग की दूरी ज्यादा नहीं है. केजीरावाल के पास सिविल लाइंस जाने के लिए मीडियावालों को समय निकालना पड़ता था, लेकिन फिरोजशाह रोड पर आने के बाद अब रोज आना-जाना शुरू हो जाएगा.
CM आवास छोड़कर जनता की अदालत में गए ‘काम की राजनीति’ के नायक, अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के लाखों घरों को रोशन कर राजनीति में एक नए अध्याय का आगाज करने वाले अरविंद केजरीवाल जी ने आज अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास छोड़ दिया। pic.twitter.com/FLm3dp2qMr
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2024