Bullets fired in land dispute in Morena | मुरैना में जमीनी विवाद में चली गोलियां: दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक व्यक्ति घायल – Morena News

मुरैना के देवगढ़ थाना क्षेत्र के वरवासिन गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलियां चल गई। गोलियां चलने पर दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति के गोली लगी है। एक व्यक्ति की जांघ में गोली लगी है, जिसका इलाज मुरैना जिला अस्पताल में चल रहा है तथा दूसरे
.
बता दें कि, मुरैना के वरवासिन गांव में सुगर सिंह तथा अमर सिंह दोनों एक ही परिवार के भाई हैं। जमीन के एक टुकड़े को लेकर दोनों के बीच में लंबे समय से विवाद चल रहा है। जमीन के टुकड़े को लेकर दोनों भाइयों के परिवारों के बीच में कई बार का सुनी हुई तथा मुंह बाद हो चुका था। दोनों तरफ से कई बार लाठियां तन चुकी थी लेकिन गोली तक नौबत नहीं आई थी। शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच बंदूकें तन गई और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू होने लगी। इस गोलीबारी में सुघर सिंह की तरफ से मातादीन के गोली लगी है तथा अमर सिंह की तरफ से जोगेंद्र के गोली लगी है। घटना के बाद दोनों घायलो को जिला अस्पताल मुरैना लाया गया वहां पर मातादीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
Source link