Controversy during Khet Napai, VIDEO | खेत नपाई के दौरान विवाद, VIDEO: महिला खेत पर बैठी रोती दिखी, बोली- मुझे अपमानित किया गया – datia News

चिरूला के हुकुमपुर गांव में खेत की नपाई के विवाद क मामला सामने आया है। शनिवार को इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में महिला जमीन पर बैठी रो रही है। पटवारी और पुलिसकर्मियों के साथ कुछ लोग पास ही खड़े हैं।
.
महिला का आरोप है कि, जमीनी विवाद के चलते उसके साथ मारपीट की गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। पटवारी पुलिसकर्मियों के साथ सरकारी जमीन की नपाई के लिए पहुंचे थे।
महिला का आरोप मुझे अपमानित किया
हुकुमपुर गांव निवासी महिला का आरोप है कि वह शुक्रवार शाम 6 बजे अपने खेत पर थी। तभी मेघराज, हरिसिंह, अशोक, राजेश और कल्ला राजपूत के साथ अन्य लोग खेत पर पहुंचे। यहां सभी लोग खेत की नपाई करने लगे। आरोप है कि, मना करने पर सभी ने एक राह होकर मारपीट की और जातिगत गलियां दी।
महिला का यह भी कहना है कि मुझे सबके सामने अपमानित किया गया है। पुलिस ने मारपीट जैसी किसी घटना से इनकार किया है। वह पूरे मामले की जांच की बात कह रही है।
Source link