Children walking through mud to school | कीचड़ से होकर स्कूल जा रहे बच्चे: ग्रामीण बोले- कोई बीमार हो जाए तो एंबुलेंस तक नहीं आती, सीईओ ने कहा- मैं कुछ करवाता हूं – Damoh News

दमोह जिले की ग्राम पंचायत दासोंदा से जुझार घाट तक एक किलो मीटर की सड़क न होने के कारण गांव के लोग काफी परेशान हैं। इसी रास्ते में स्कूल पड़ता है जहां बच्चों को कीचड़ में से होकर स्कूल जाना पड़ता है। अगर गांव में कोई बीमार हो जाए तो यहां एंबुलेंस तक न
.
कई सालों से इस परेशानी से जूझ रहे ग्रामीण शुक्रवार शाम जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सीईओ के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया है कि तत्काल वह कोई ऐसा प्रबंध करेंगे जिससे ग्रामीण समस्या से निजात पा सके।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क निर्माण नहीं है। पगडंडी रास्ते से ग्रामीण आवाजाही करते है। बारिश में यह पगडंडी रास्ता दलदल मैं तब्दील हो जाता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने बताया सड़क निर्माण के लिए गांव के लोगों ने सरकार को जमीन दान दे दी है। हालांकि, दो-तीन सालों के बाद भी पंचायत इसमें निर्माण कार्य नहीं कर रही है। वह चाहते हैं कि तत्काल सड़क का निर्माण हो।
ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद जिला पंचायत सीईओ श्रीवास्तव ने कहा कि पहले लोग दान पत्र देते थे और कुछ साल बाद उसे वापस ले लेते थे । इस वजह से समस्या होती थी। हालांकि, अब सरकार ने नया नियम बनाया है। जो भी दान पत्र देते हैं उनकी जमीन को रजिस्टर्ड कराया जाएगा। इस मामले में स्थिति क्या है सरपंच सचिव से बात की जाएगी और बहुत जल्द आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
Source link