Program held at Medicaps University | मेडीकेप्स यूनिवर्सिटी में हुआ प्रोग्राम: यूनिवर्सिटी ने साउदर्न मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी के साथ की एकीकृत ड्यूल डिग्री कोर्स की घोषणा – Indore News

मेडीकेप्स यूनिवर्सिटी इंदौर ने साउदर्न मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी, यूएसए के साथ एकीकृत ड्यूल डिग्री कोर्स की घोषणा की। साउदर्न मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी के डीन डॉ.रॉबिन पोस्टन और एसोसिएट डीन डॉ. दिनेश राजन ने मेडीकेप्स यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट
.
मेडीकेप्स यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के साथ चर्चा के दौरान डॉ.रॉबिन पोस्टन ने मिलने वाले समृद्ध शैक्षणिक अनुभवों और सांस्कृतिक विविधाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ. राजन ने विभिन्न शैक्षणिक और करियर के अवसरों पर भी चर्चा की और स्टूडेंट्स को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के अवसरों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
ड्यूल डिग्री प्रोग्राम के विषय में चर्चा करते हुए।
इस कार्यक्रम में प्रो. डॉ. डी.के पटनायक, कुलपति, पलाश गर्ग, चांसलर के ओएसडी, सलोनी गर्ग, डायरेक्टर ब्रांडिंग एंड प्रमोशन, प्रो.डॉ.सुनील डी.उपाध्याय, इंचार्ज कोलैबोरेशन और प्रो. डॉ.प्रमोद एस.नायर इंजीनियर के डीन की उपस्थिति में संभावित कार्यक्रमों, स्टूडेंट्स विनिमय के अवसरों और दोनों संस्थानों के बीच ड्यूल डिग्री कार्यक्रमों की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

प्रोग्राम में शामिल स्टूडेंट्स व यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी।
डॉ.रविंद्र पाठक, ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स ने ड्यूल डिग्री प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. रत्नेश लिटोरिया को विशेष धन्यवाद दिया गया। इस सफल आयोजन में कुलाधिपति, कुलपति, कुलाधिपति के ओएसडी, कुलसचिव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Source link