Drivers administered oath to follow traffic rules in Narmadapuram | यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह: नर्मदापुरम में ड्राइवरों को यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

नर्मदापुरम1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत यातायात व परिवहन विभाग द्वारा अलग-अलग गतिविधियां कर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा। इसी कड़ी में रविवार को आरटीओ निशा चौहान ने वाहन चालकों को शहर के यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की शपथ दिलाई। शपथ में कहा कि हम यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करेंगे। वैध लाइसेंस के बिना वाहन संचालन नहीं करेंगे। बिना हेलमेट के मोटर सायकिल/ स्कूटर नहीं चलाएंगे। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे। खतरनाक ढंग से वाहन नहीं चलाएंगे। पैदल यात्री एवं सायकल सवार को सम्मान प्रदान करेंगे। कभी भी नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन / इयरफोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। वाहन से किसी भी प्रकार का स्टंट नहीं करेंगे। शासन द्वारा समय-समय पर जारी नियमों आदेशों का पालन करेंगे। इत्यादि बिंदुओं पर शपत ली। इस दौरान आरटीओ निशा चौहान ने सभी नर्मदापुरम के वाहन चालकों से यातायात नियमों के अनुसार ही वाहन चलाने तथा दूसरों को प्रेरित करने की शपथ लेने की अपील की।
Source link