मध्यप्रदेश

The spell of drizzling rain continues | रिमझिम बरसात का दौर जारी: जिले में आज से जोरदार बारिश की संभावना – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले में गुरुवार रात से ही कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर शुक्रवार सुबह तक चलती रही। वर्षा का असर शहर और ग्रामीण अंचल में भी दिखाई दिया। शाम से लेकर सुबह तक कभी तेज तो कभी रिमझिम वर्षा से मौसम में ठंडक खुली हुई है।

.

बारिश से किसान राहत महसूस कर रहे हैं। बीते तीन-चार दिनों से क्षेत्र में बादल दिखाई दिए थे, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। गुरुवार काले बादल का डेरा लोगों को लिए राहत भरा रहा और शहर में आधे घंटे तक हुई बारिश ने लोगों को राहत दी।

शुक्रवार सुबह से आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश का डोर जारी है। काले बादल मानसून की सक्रियता के संकेत दे रहे हैं और लग रहा है कि भी अच्छी वर्षा होगी।

शाजापुर जिले में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा तहसील गुलाना में 17 मिमी, मोहन बड़ोदिया में दो मिमी, शुजालपुर और कालापीपल में 15 मिमी, पोलायकला में 4 और अवंतीपुर बडोदिया में 5 मिमी वर्षा दर्ज हुई।

अब तक शाजापुर में 335 मिमी,मोहन बड़ोदिया में 315, शुजालपुर में 384, कालापीपल में 542, गुलाना में 206,पोलायकला 178.9 एवं अवंतीपुर बडोदिया में 318 इस प्रकार कुल 325.6 मिमी औसत वर्षा हुई है।

मौसम पर पर्यवेक्षक सत्येंद्र धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से जोरदार वर्षा की संभावना बनी हुई है। फिलहाल रिमझिम वर्षा का दौर जारी रहेगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!