Rain continues in Raisen since late night | रायसेन में देर रात से बरसात जारी: अगले 3 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, सरकारी स्कूल के रास्ते पर तीन फीट पानी भरा – Raisen News

रायसेन में रात तीन बजे से कभी तेज तो कभी धीमी बारिश जारी है। शुक्रवार सुबह बारिश के बीच स्कूल पहुंचे बच्चे शहर की मुख्य सड़क नगर पालिका के सामने पानी भर गया।
.
धान के खेत भी लबालब हो गए, मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में रायसेन में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई। अगर और अधिक बारिश होती है तो अब शहर की निचली बस्तियों में पानी भरने की स्थिति बन जाएगी।
गिरवर गांव के स्कूल के रास्ते पर तीन फीट तक पानी भरा
बारिश शुरू होते ही स्कूलों की राह मुश्किल हो गई है। कई स्कूल ऐसे हैं, जहां तक पहुंचने के लिए बच्चों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर ग्राम गिरवर के स्कूल का लगभग 400 मीटर का रास्ता बारिश के तीन माह बंद रहता है।
इस मार्ग पर दो से तीन फीट पानी भरा रहता है। जानते हुए भी पंचायत और संबंधित विभाग इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है। इस साल भी बारिश शुरू होते ही स्कूल का रास्ता पानी से भर गया है और बच्चे अब स्कूल नहीं जा रहे हैं।


Source link