9th class student dies after drowning in river | नदी में डूबने से 9वीं के छात्र की मौत: एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर निकाला शव, स्कूल से हाफ टाइम के बाद नहाने गए थे 6 स्टूडेंट – Katni News

कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र कटाएघाट में बुधवार दोपहर नहाने गए 9वीं के 6 छात्रों में से एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। सभी छात्र हाफ टाइम के बाद स्कूल से कटाएघाट में नहाने गए थे।
.
इसी दौरान एक छात्र डूब गया। छात्र के डूबने की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कटाएघाट पहुंची। जहां पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नदी में डूबे छात्र के शव को निकाल लिया गया है।
माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि बरगवां निवासी हर्षित तिवारी पिता राघवेन्द्र (14) डायमंड स्कूल में पढ़ता है। बुधवार को हाफटाइम के बाद वह अपने दोस्त आरिफ इकबाल, अंश गुप्ता, रशीद खान, शिकुमार साहू, हैसलियन खान के साथ कटाएघाट स्थित नदी में नहाने के लिए गया था।
नहाने के दौरान ही हर्षित तिवारी नदी में डूब गया। नदी में डूबने की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। नदी में डूबे छात्र की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नदी में डूबे छात्र को खोज निकाला गया है। छात्र की मौत हो गई है।
माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि इस मामले में मर्ग दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
Source link