मध्यप्रदेश

Delay in investigation of death by jumping into swimming pool | स्विमिंग-पूल में छलांग लगाकर हुई मौत की जांच धीमी: इको सेंसेटिव जोन में बिना परमिशन बने ड्रीम व्यू रिसॉर्ट, घटना के 5वें दिन पहुंची पुलिस – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम जिले में मढ़ई में इको सेंसेटिव जोन में बिना परमिशन बने ड्रीम व्यू रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में छलांग लगाने के बाद हुई इंदौर के युवक की मौत को 6दिन बीत चुका है। लेकिन अब तक युवक राहुल नागर की मौत की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम

.

ड्रीम व्यू रिसॉर्ट मढ़ई।

पंचनामा बनाया। राहुल नागर और उसके दोस्तों के रिसॉर्ट में चेक इन से लेकर स्विमिंग पूल में नहाने और बाद में उसे अस्पताल लाने के लिए गाड़ी में रखने तक की एक्टिविटी के सीसीटीवी फुटेज निकाले गए है। जिन्हें साक्ष्य के रूप में रखा गया है। फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा कि स्विमिंग पूल के बाजू में चार दोस्त बैठे है। जो कुछ खा-पी रहे। कुछ देर बाद एक युवक ने उठकर पुल में छ्लांग लगा दी। कुछ देर बाद साथ में बैठे युवक उठकर पुल के दूसरी ओर जाते दिख रहे। बाद में सभी युवक राहुल नागर को इलाज के लिए ले जाते दिख रहे है। मर्ग कायम करने के बाद पुलिस की जांच जारी है। जो धीमी गति से जारी है।

जानिए…पूरा मामला

मृतक का नाम राहुल नागर (31) है। वह इंदौर के इमली बाजार का रहने वाला था। इंदौर के ही रहने वाले दीपेश तिवारी, रजत जैन, हितेश निमाड़, राहुल नागर व शुभम जैन बचपन के दोस्त हैं। 20 जुलाई राहुल नागर अपने दोस्तों के साथ में पचमढ़ी घूमने के लिए इंदौर से निकला थे। पचमढ़ी में रूम अवेलेबल ना होने से ये मढ़ई के ड्रीम व्यू रिसॉर्ट पहुंचे। दोपहर करीब 2.15बजे चेक इन के बाद पांचों स्विमिंग पूल में नहाने के लिए पहुंचे। 20-30मिनट बाद ही राहुल नागर ने पुल में छ्लांग लगाई। 30-40सेकंड तक बाहर नहीं आने पर उसके दोस्तों ने उसे बाहर निकाला। फिर उसे अचैत अवस्था में सोहागपुर की सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुए। रास्ते में निंभोरा नहर के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। बाद में दूसरी गाड़ी से अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। पांच में से चार लोग फायर सेफ्टी इंजीनियर हैं, जबकि मृतक राहुल पीएससी की तैयारी कर रहा था।

बफर सफारी में जाने का था प्लान, इसलिए नहाने चले गए

मृतक राहुल के दोस्त हितेश निमाडे ने बताया हम पचमढ़ी जाने के प्लान से निकले थे। पर वहां अच्छी होटल या रिसॉर्ट में रूम की बुकिंग नहीं मिल पा रही थी। फिर सोहागपुर में हमने एक से पूछा रुकने की जगह। जिसमें स्विमिंग पुल हो। मढ़ई के ड्रीम व्यू रिसॉर्ट की जानकारी मिली। हम करीब 2.15बजे मढ़ई आ गए। रूम लेने के दौरान जंगल घूमने का पूछा। पता चला 3.30बजे बफर में सफर के लिए जिप्सी जाएगी। हम जल्दी रूम में गए। फिर स्विमिंग पुल पर नहाने चले गए। नाश्ते में चिली पनीर का ऑर्डर देकर सीधे स्विमिंग पुल पर बुला लिया। वहीं बैठकर खाने लगे। फिर राहुल भैया बोले कि मैं नहाकर आता हूं। उन्होंने छलांग लगाई। कुछ देर भैया पुल में ही पड़े रहे। उनका चेहरा नीचे की तरफ था। 30सेकंड बाद जब कुछ हलचल नहीं हुई तो हम घबरा गए। शुभम ने पुल में अंदर जाकर भैया को किनारे पर लेकर आएं। फिर मैंने और दीपेश तिवारी ने स्विमिंग पुल से बाहर निकाला था। बाद में रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने आकर मदद की। हम सभी और रिसोर्ट वाले घबरा रहे थे। अचैत अवस्था में ही हम उन्हें गाड़ी में रखकर सोहागपुर के लिए निकले। रजत जैन गाड़ी चला रहे थे। रास्ते में नहर की पुलिया से हमारी गाड़ी टकरा गई। जिससे सभी एयर बैग खुल गए। महाकाल महाराज का आशीर्वाद रहा कि हम सभी बच गए। बस थोड़ी थोड़ी करोच आई।

4फिट का स्विमिंग पूल, नहीं था कोई ट्रेनर

रिसॉर्ट में जो स्विमिंग पुल बना है। वो करीब 4फीट गहरा है। जहां ट्रेनर नहीं रहता है। मृतक के दोस्त हितेश निमाडे ने बताया घटना वाले दिन स्विमिंग पुल वाले क्षेत्र में मात्र हम पांच दोस्त युवक राहुल नागर भैया, दीपेश तिवारी, रजत जैन, शुभम जैन और मैं था। राहुल भैया ने पुल में छ्लांग लगाई। शुभम ने पुल में अंदर जाकर भैया को किनारे पर लेकर आएं। फिर मैंने और दीपेश तिवारी ने स्विमिंग पुल से उन्हें बाहर निकाला था। बाद में रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने आकर मदद की।

CCTV फुटेज में मदद करते दिख रहे रिजॉर्ट कर्मचारी

राहुल को पूल से निकालने व अस्पताल पहुंचाने में रिजॉर्ट प्रबंधन पर मदद नहीं करने के उसके दोस्तों ने आरोप लगाया है। लेकिन रिसॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में नजर आ रहा कि रिसोर्ट के कर्मचारी युवक राहुल को अस्पताल भिजवाने में मदद करते दिख रहे।

एसडीओपी बोले, शार्ट पीएम हार्टअटैक की पुष्टि

सोहागपुर एसडीओपी संजू चौहान का कहना कि विवेचक ने घटनास्थल का जायजा लिया है। रिसॉर्ट से सीसीटीवी फुटेज जांच में लिए है। जिसमें राहुल नागर स्विमिंग पल में छलांग लगाते दिख रहा है। जिसके बाद वो अचैत हुआ। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। शार्ट पीएम में डॉक्टर ने हार्ट अटैक आने की पुष्टि की है। मृत्यु की फाइनल वजह पोस्टमार्टम से क्लियर होती।

इको सेंसेटिव जोन में बिना अनुमति बना है रिसॉर्ट

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के कोर एरिया से सारंगपुर (मढ़ई) करीब है। यह क्षेत्र ईको सेंसिटिव जोन में आता है। एसटीआर के कोर एरिया के एक से डेढ़ किमी के दायरे में ईको सेंसिटिव जोन माना जाता है। फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया मढ़ई में इको सेंसेटिव जोन के तहत रिसॉर्ट के लिए मॉनिटरिंग कमेटी से अनुमोदन प्राप्त करके ही निर्माण किया जाना चाहिए। लेकिन कुछ ड्रीम व्यू समेत कुछ रिसॉर्ट ईको सेंसिटिव जोन एरिया में है, जो बिना परमिशन बने है। ऐसे रिसॉर्ट को लेकर हमने कोर्ट में शिकायत फाइल की है। मामले कोर्ट में विचारधीन है। कई बार रिसोर्ट संचालक को नोटिस भी दिए जा चुके हैं। अगर रिजॉर्ट संचालक के पास इको सेंसेटिव जोन कमेटी की परमिशन है तो हमें लाकर दिखा दें। इधर रिसॉर्ट ऑनर नीरज सिंह चौहान का कहना है कि हमने सभी अनुमति लेकर ही रिसॉर्ट को बनाया है। इसलिए हम कोर्ट में केस लड़ रहे है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!