देश/विदेश

महादेव की कृपा से नहीं बल्कि… कांग्रेस सांसद से ऐसा क्‍या बोल बैठे सभापति जगदीप धनखड़? सदन में सभी की छूटी हंसी

नई दिल्‍ली. राज्यसभा में गुरुवार को उस समय सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक पाए जब सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के एक सदस्य से कहा कि वह यहां भगवान महादेव की कृपा से नहीं, बल्कि आसन की अनुमति से बोल रहे हैं. सदन में यह वाकया उस समय हुआ, जब कांग्रेस सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह आम बजट पर चर्चा में भाग ले रहे थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की किसी टिप्पणी के बाद कहा, ‘‘महादेव की कृपा से मैं बोलूंगा….’’

इस पर सभापति धनखड ने कहा, ‘‘अखिलेश जी, बोलने के लिए अनुमति आसन से मिली है. महादेव जी को किसी और काम के लिए उपयोग कीजिएगा… महादेव जी हम सबके हैं, महादेव का उपयोग कभी और कीजिए.’’ सभापति की इस टिप्पणी पर सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक पाए. सभापति ने आगे कहा, ‘‘आपका और गिरिराज जी का सीधा संबंध है. कांग्रेस सदस्य सिंह ने मजाकिया लहजे में कहा, वह (गिरिराज सिंह) चुनाव में भी कहते हैं कि मेरी तरफ मत आइएगा.’’ इस पर फिर एक बार सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक सके.

FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 22:24 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!