One Dead, Three Injured In Road Accident – Anuppur News

सांकेतिक तस्वीर हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत ग्राम पोडकी में रात्रि दो बाइक सवारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं तीन युवकों के घायल होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार अमरकंटक थाना अंतर्गत ग्राम पोडकी तिराहें के पास दो बाइक सवारों में आमने- सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें 45 वर्षीय अवधलाल टांडिया निवासी बरसोत की घटनास्थल में मृत्यु हो गई। भूपेंद्र कोल निवासी अनूपपुर, अनुराग पटेल, मनोज पटेल दोनो निवासी दुलहरा को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां पर घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार अवधलाल टांडिया पोडकी से अपने ग्राम बरसोत जा रहा था, सामने से आ रहीं बाइक से टकरा गया। उस बाइक पर तीन लोग सवार थे। आसपास के लोगो की सूचना पर 108 वाहन से तीन घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया। राजेंद्रग्राम थाना में मर्ग जीरो में कायम करते हुए अमरकंटक थाना भेज दिया गया है।
Source link