मध्यप्रदेश

Chhatarpur: Dhasan River Is In Spate, Contact With Chhatarpur And Tikamgarh Lost – Amar Ujala Hindi News Live


धसान नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


छतरपुर-टीकमगढ़ मुख्य मार्ग पर धसान नदी उफान पर आ गई। इससे पुल पर लगभग बारह देर रात से 4 फीट पानी आ गया। इस कारण दोनों ओर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी की टीम पहुंची। 

Trending Videos

बड़ामलहरा एसडीएम प्रशांत अग्रवाल और बड़ामलहरा SDOP ने बताया कि मौके पर पुलिस बल मौजूद है। नदी के आसपास के बसे गांवों के लोगों को जानकारी दी कि नदी के आसपास न जाएं, क्योंकि अचानक धसान नदी पुल पर पानी बढ़ सकता है। जानकारी के मुताबिक छतरपुर-टीकमगढ़ जिले की सीमा धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध से गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। इसके चलते छतरपुर-टीकमगढ़ खरीला पुल पर चार फीट पानी आ गया है। बताया जाता है कि आवागमन अब चालू कर दिया गया है।

पन्ना जिले में लगातार बारिश से रैपुरा से बोरी मार्ग अवरोध

पन्ना के शाहनगर में लगातार 8 से 10 घंटे की बारिश में ग्राम बोरी, रेपुरा, पहुंच मार्ग अवरोध केन  नदी में पुल के ऊपर 3 से 4 फुट पानी आ गया। इस कारण शाहनगर से रेपुरा  बोरी सहित अन्य ग्रामों का मार्ग अवरोध हुआ। कई ग्रामों से संपर्क टूटा,  यहां तक की सुबह से विद्यालय आए छात्र भी वापस अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे प्रशासन के स्थानीय अधिकारी, पुलिस सुरक्षा इंतजाम मे लगे ताकि कोई अनहोनी ना हो सके।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!