Freedom fighter families ignored | फ्रीडम फाइटर परिवारों की अनदेखी: कई सुविधाएं हो गई बंद, शासकीय आयोजनों में भी नहीं आता बुलावा – Sehore News

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों की अनदेखी की जा रही है। शासन द्वारा पूर्व में मिलने वाली कई सुविधाओं को बंद कर दिया गया है। जिसमें इन परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। कुछ परिवार ऐसे में जिन्हें पूर्व की सरकार ने जीवन यापन क
.
जिससे वह इन जमीनों पर खेती भी नहीं कर पा रहे हैं। जमीनों के दस्तावेजों पर अहस्तांरित लिखा है जिसके चलते कम ऋण मिलता है। जंग ए आजादी में हिस्सा लेने वाले सेनानियों को सम्मान स्वरूप जमीनें दी गई थी। जिले में ऐसे सात से आठ परिवार हैं।
साल 2001 इन्हें ऋण पुस्तिकाएं प्रदान की गई थी। हालांकि, अहस्तांरित शब्द लिख दिया गया था। जिसके चलते यह परिवार कई सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। बैंकों की ओर से उन्हें ज्यादा लोन नहीं मिलता। पशु ऋण भी नहीं मिलता। फ्रीडम फाइटर परिवार बीते 23 साल से यह शब्द हटाने की मांग कर रहे हैं।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन इन परिवारों की लडाई कई सालों से लड रहा है। संगठन के जिला महामंत्री विवेक ने बताया कि समस्याओं को लेकर राजस्व मंत्री और सीएम को भी अवगत करा चुके हैं। लेकिन कोई सुनता ही नहीं। बताया कि शासकीय अस्पतालों में कोई मेडिकल सुविधा नहीं मिलती, नगरपालिका द्वारा जलकर, संपत्ति कर में रियायत नहीं मिलती। वाहन ऋण नहीं मिलता, टोल टैक्स पर लाभ नहीं मिलता।
शासकीय आयोजनों में बुलाया नहीं जाता
फ्रीडम फाईटर परिवारों का दर्द है कि उनके परिजनों ने देश के अपना जीवन खपा दिया है लेकिन आज सरकारी महकमों में सुनवाई नहीं होती। पहले जैसे सम्मान नहीं मिलता। विवेक शर्मा ने बताया पूर्व में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्वो पर निमंत्रण मिलता था। अन्य शासकीय आयोजनों में भी बुलावा आता था अब परिवारों की अनदेखी की जा रही है किसी भी आयोजनों में बुलाया नहीं जाता।
तन्मय वर्मा, एसडीएम सीहोर ने कहा की मेरे संज्ञान में यह मामला अभी तक नहीं आया है, फ्रीडम फाईटर परिवरों का पूरा सम्मान किया जाता है। कागज देखकर, इसका निराकरण किया जाएगा।
Source link