Police Solved Tikamgarh Murder Mystery In 24 Hours Wife And Her Lover Are The Accused – Amar Ujala Hindi News Live

टीकमगढ़ की मर्डर मिस्ट्री को 24 घंटे में पुलिस ने सुलझा लिया है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टीकमगढ़ जिले के बिजरावन गांव में 50 साल के व्यक्ति की हत्या के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। इस घटना में पुलिस ने उसकी पत्नी, प्रेमी और बेटी को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक रोहित ने बुधवार शाम को बताया कि टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना दिगौड़ा के अंतर्गत आने वाले बिजरावन गांव में 22 जुलाई की सुबह 5:00 बजे भानचंद यादव (50 वर्ष) की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दिगौड़ा पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि घटना के समय भानचंद की पत्नी और बच्चे घर पर ही थे, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा था। जब परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो पत्नी ने सारी घटना को स्वीकार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भानचंद की पत्नी श्रीमती कोमल यादव और उनकी बेटी रश्मि के साथ मृतक आए दिन मारपीट करता था, जिससे परिजन परेशान थे। जबकि पत्नी के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे। मृतक की हरकतों से उसकी पत्नी और बेटी परेशान हो गए थे क्योंकि भानचंद द्वारा शराब के नशे में प्रतिदिन अपनी पत्नी और बेटी से गाली-गलौज किया जाता था। घटना वाले दिन पत्नी ने आरोपी को फोन करके घर बुलाया। आरोपी बैजनाथ, उसकी पत्नी, और बेटी ने मिलकर शराब के नशे में सो रहे भानचंद के पैर बांधकर पैरों में करंट लगाया। इसके बाद भी उसकी मौत नहीं हुई तो मृतक की पत्नी और आरोपी ने मिलकर भानचंद के गले में कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कल्लू उर्फ बैजनाथ रजक, मृतक की पत्नी और मृतक की बेटी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
Source link