इसे कहते हैं आपदा को अवसर बनाना! लॉकडाउन में शुरू किया ये काम, आज पूरे भारत में है डिमांड

जमशेदपुर: कोरोना महामारी ने पिछले दो सालों में दुनिया भर में लोगों की जिंदगी में बदलाव लाया है, लेकिन इसी समय ने जमशेदपुर की बसी मानसी पारीक के लिए एक नई दिशा का प्रारंभ किया. घर में अकेले रहते हुए उन्हें नया करने का और बाहर जाने का मौका नहीं मिला, लेकिन इसने उन्हें इंटरनेट और यूट्यूब के माध्यम से अपने अनुसार नये काम की तलाश में मदद की.
आरंभ में, मानसी ने हैंड मेड प्रोडक्ट बनाने की कला सीखने का फैसला किया. उन्होंने धीरे-धीरे एक विस्तृत रेंज तैयार की, जिसमें होम डेकोर, एनवेलप, हेयर एक्सेसरीज, ईयर रिंग्स, फ्रिज मैग्नेट, नेम प्लेट, और मिरर डिजाइन जैसे उत्पाद शामिल हैं. इन्हें बनाने में मानसी को जोश और संतुष्टि मिली, जो उनके लिए इस नये काम के प्रति प्रेरणा बनी.
2 घंटे में तैयार करती है ऑर्डर
मानसी का सफलता का राज उनकी मेहनत, समर्पण और संवेग में छुपा है. उन्होंने न केवल उत्पाद तैयार करने का तरीका सीखा, बल्कि उन्होंने इसे व्यापार में भी बदल दिया. आज, उनके उत्पाद भारत भर में खरीदे जाते हैं. वे अपने ग्राहकों को प्रत्येक ऑर्डर को 2 घंटे में तैयार करके देती हैं. उन्होंने बताया कि इस सफलता में उनके परिवार का समर्थन और इंटरनेट पर सही जानकारी का होना बहुत महत्वपूर्ण रहा है. इसके बावजूद, उनका सबसे बड़ा समर्थन उनके अंदर के जज्बे और प्रयत्न का है, जो उन्हें हर मुश्किल से लड़ने की प्रेरणा देता है.
यहां से कर सकते हैं ऑर्डर
मानसी की कहानी एक प्रेरणामय उदाहरण है, जो दिखाता है कि कैसे संकट के समय में भी एक व्यक्ति अपनी क्षमताओं का प्रयोग कर सकता है और अपने जीवन को बदल सकता है. आप घर बैठे भी ऑर्डर कर सकते हैं. बस आप 9594936397 में संपर्क कर सकते है या Instagram में oeuvre_by_mansi में सर्च कर के ऑर्डर कर सकते है.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Lifestyle, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 22:17 IST
Source link