देश/विदेश

Anandpal Encounter: कौन हैं वो SP, ASP, DSP, जिन पर चलेगा हत्‍या का मुकदमा, जानें अब कहां है तैनाती?

Anandpal Encounter: राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल का एनकाउंटर मामला काफी सुर्खियों में है. दरअसल, इस मामले में एसीजेएम सीबीआई कोर्ट ने इसे एनकाउंटर न मानते हुए हत्‍या माना है और उस समय के तत्‍कालीन 7 पुलिसकर्मियों पर हत्‍या का मुकदमा चलाने का आदेश दिया है जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया है खास बात यह है कि इस मामले में एक एसपी एक एएसपी और एक डीएसपी को आरोपी माना गया है. बाकी चार अन्‍य पुलिसकर्मी है. आइए जानते हैं कि ये एसपी एएसपी और डीएसपी कौन है और वर्तमान में उनकी कहां तैनाती है?

मुंबई एयरपोर्ट तैनात हैं IPS राहुल बारहट 
सबसे पहले बात IPS राहुल बारहट की. राहुल बारहठ वर्ष 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जिस समय आनंदपाल का एनकाउंटर हुआ था उस समय राहुल बारहट की तैनाती बतौर चूरू एसपी हुई थी. उनकी छवि काफी दबंग अफसर की मानी जाती है. बता दें कि आनंदपाल का एनकाउंटर 24 जून 2017 को हुआ था. चुरू के अलावा राहुल बारहट राजस्‍थान के अन्‍य जिलों जैसे जालोर, बाड़मेर और झालावाड़ में एसपी भी रह चुके हैं. जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में भी उनकी तैनाती रही है. वर्तमान में वह मुंबई एयरपोर्ट पर प्रवासी सरंक्षक के पद पर कार्यरत हैं.

जयपुर में तैनात हैं विद्या प्रकाश
आनंदपाल एनकाउंटर में जो दूसरा नाम आ रहा है वह है विद्या प्रकाश का. विद्या प्रकाश आनंदपाल एनकाउंटर के समय नागौर जिले में तैनात थे और वह कुचामन सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक हुआ करते थे. बता दें कि वह सब इंस्‍पेक्‍टर से प्रमोट होकर यहां तक पहुंचे हैं. वह वर्ष 1993 बैच के सब इंस्‍पेक्‍टर हैं और सीकर के पिपराली के रहने वाले हैं. विद्या प्रकाश वर्तमान में जयपुर एजीएफ में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात हैं. इससे पहले वह कुचामन डीडवाना और जयपुर ग्रामीण समेत कई जगहों पर सीओ के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.

बांसवाड़ा में डिप्टी एसपी हैं सूर्यवीर सिंह
आनंदपाल एनकाउंटर मामले में तीसरा नाम सूर्यपाल सिंह राठौड़ का आ रहा है. वह वर्तमान में राजस्‍थान के बांसवाड़ा में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं. बता दें कि आनंदपाल एनकाउंटर के समय सूर्यवीर सिंह एसओजी में इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे. उनकी भर्ती सब इंस्‍पेक्‍टर के पद पर वर्ष 1996 में हुई थी. बाद में उनका प्रमोशन इंस्‍पेक्‍टर के पद पर हो गया. उनकी अधिकतर तैनाती जयपुर कमिश्‍नरेट में ही रही. सूर्यवीर सिंह राजस्‍थान के ही केकड़ी के रहने वाले हैं. वह प्रमोशन पाकर डिप्‍टी एसपी पुलिस उपाधीक्षक के पद तक पहुंचे हैं.

FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 16:37 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!