लावण्या की आवाज बना विद्यार्थी परिषद: विरोध में तमिलनाडु सरकार का किया पुतला दहन

छतरपुर/ मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं ने छतरपुर के कारगिल चौराहे पर तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन किया और लावण्या को आत्महत्या हेतु मजबूर करने वाली वार्डन एवं अन्य आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने व उनके विरूद्ध तत्काल हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विभाग छात्रा प्रमुख कविता राज नें जानकारी देते हुए बताया कि विगत् दिनों तमिलनाडु के तंजावुर में कक्षा 12 वीं की छात्रा लावण्या को धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाने के लिये मजबूर किया गया, जिसके बाद लावण्या को मजबूर होकर खुदखुशी की कोशिश किये जाने पर डॉक्टर के पास ले जाया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण गत 19 जनवरी दिन बुधवार को मृत्यु हो गई।
ज्ञात हो कि 17 वर्षीय लावण्या तंजावुर में सेंट माइकल्स गर्ल्स होम नामक एक बोडिंग हाउस की छात्रा थी, जिसका एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है कि उसे हॉस्टल वार्डन द्वारा हॉस्टल के सभी कमरों को साफ करने के लिये कहा जाता था एवं लगातार प्रताड़ित किया जाता था और उस पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनया जाना था।
इस मौके पर sfs प्रान्त सहसंयोजक स्वेच्छा पाठक, विभाग छात्रा प्रमुख कविता राज, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, सिम्पी चौरसिया, भाग संयोजक विनय तिवारी , नगर मंत्री लकी राय, सुप्रिया जैन, पायल, राधिका, श्वेता सिंह, कंचन,गौरव , देव वर्मा,प्रदीप, प्रवेश यादव, प्रिंसी राजा, ज्योति राजा शिवम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।