One way special train between Ahmedabad-Patna | अहमदाबाद-पटना के बीच वन वे स्पेशल ट्रेन: रतलाम व नागदा होकर चलेगी, आज से होगी बुकिंग – Ratlam News

यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होते हुए अहमदाबाद से पटना के बीच वन वे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराये के साथ किया जाएगा।
.
रतलाम मंडल के सीनियर पीआरओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद-पटना वन वे स्पेशल 26 जुलाई 24 शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे चलेगी। शनिवार को 00.15 बजे रतलाम एवं 1.28 बजे नागदा पहुंचेगी। यह ट्रेन रविवार 28 जुलाई को 7 बजे पटना पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर दिया ठहराव
इस ट्रेन का नडियाड, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया है। गाड़ी संख्या 09413 के लिए टिकट की 25 जुलाई से शुरू होगी।
Source link