मध्यप्रदेश
The fire broke out in the rear part of the bus and the fire brigade reached the spot and controlled the fire. A major accident was averted. | चार्टर्ड बस के पिछले हिस्से में लगी आग: फायर ब्रिगेड की मदद से पाया काबू, हादसा टला – shajapur (MP) News

शाजापुर के शहरी हाईवे पर बुधवार रात 9 बजे चार्टर्ड बस स्टॉप के पास अशोकनगर से इंदौर जा रही यात्री बस के पिछले पहियों में चिंगारी निकलने लगी। बस स्टॉप पर जैसे ही आकर रुकी तो उसमें चिंगारी निकलती दिखाई दी और आग लगने लगी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फा
.
मौजूद लोगों ने बताया कि बस स्टॉप पर जैसे ही बस खड़ी हुई और उसमें से चिंगारी निकलती दिखाई दी। सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार लिया गया। मौके पर मैकेनिक को बुलाकर बस को रिपेअर कर इंदौर की ओर रवाना किया गया।
Source link