Bus overturns in Khandwa, sadhu dies, 25 injured | खंडवा में बस पलटी, साधु की मौत, 25 घायल: तेज रफ्तार में ओवरटेक कर गड्ढे में फंसी आर्या बस; ड्राइवर भागा, कंडक्टर समेत 8 सीरियस – Khandwa News

दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन से उठाया गया।
खंडवा से बुरहानपुर जा रही एक यात्री बस 5 किलोमीटर आगे जाकर पलटी खा गई। हादसे में मौके पर एक साधु ने दम तोड़ दिया, वहीं कंडक्टर समेत 8 लोगों की हालत गंभीर है। ग्रामीणों ने अपने वाहन व करीब 10 एंबुलेंस ने 25 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हाद
.
घटना पांजरिया गांव में रात 8 बजे हुई है। क्षतिग्रस्त आर्या कंपनी की बस को क्रेन मशीन से उठाकर सड़क किनारे किया। तब जाकर बुरहानपुर-पंधाना रोड का ट्रैफिक क्लियर हो पाया। मौके पर थाना पदमनगर पुलिस पहुंची। इधर, ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जबकि कंडक्टर की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शी कुश पटेल के मुताबिक, रात 8 बजे पांजरिया गांव के पास आर्या बस पलटी खा गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। ग्रामीण और राहगीरों ने यात्रियों को बाहर निकाला। रास्ते से जो भी वाहन निकल रहे थे, उनसे उन्हें अस्पताल भेजा गया।
खरगोन के रहने वाले एक साधु महाराज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं कंडक्टर समेत करीब 8 लोगों की हालत नाजुक है। इस मासूम बच्ची का हाथ धड़ से अलग हो गया है। हादसे की वजह आर्या बस (एमपी 12 पी 1144) के ड्राइवर द्वारा आगे जा रही महाकाल बस को ओवरटेक करना है। तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक किया और ब्रेकर आ गया। ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। गड्ढे होने से बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलटी खा गई। हादसे में कई घायलों की हालत नाजुक है।
Source link