शोभायात्रा में नागा साधुओं ने दिखाए करतब; महामंडलेश्वर सहित सैकड़ों संत हुए शामिल | Procession taken out on major routes, Naga sadhus showed feats; Hundreds of saints including Mahamandaleshwar joined

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Gohad
- Procession Taken Out On Major Routes, Naga Sadhus Showed Feats; Hundreds Of Saints Including Mahamandaleshwar Joined
गोहद (भिंड)39 मिनट पहले
श्री रघुनाथ मंदिर विजय रामधाम खनेता में 30 जनवरी से 6 फरवरी तक सनातन धर्म महासम्मेलन होगा। इससे पहले रविवार को गोहद में गायत्री मंदिर से 1100 कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा का शुभारंभ दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज, श्री रघुनाथ मंदिर विजय राम धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर राम भूषण दास जी महाराज ने किया।
शोभायात्रा नगर के पुराने बस स्टैंड, सदर बाजार, नया बस स्टैंड, गोलंबर तिराहा, गंज बाजार होते हुए दोपहर में वापस गायत्री मंदिर पहुंची। इसका विधिवत समापन किया गया। इस दौरान शोभायात्रा में नगर के नागरिकों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसमें 14 घोड़े, 5 बग्घी, पांच बैंड शामिल थे। शाम को श्री रघुनाथ मंदिर विजय राम धाम खनेता में कलश यात्रा निकाली जाएगी।
Source link