मध्यप्रदेश

Bhopal’s big pond is only 3.80 feet empty | भोपाल का बड़ा तालाब सिर्फ 3.80 फीट खाली: पानी का लेवल 1663 फीट पहुंचा; 18.7 इंच पानी गिरा – Bhopal News

भोपाल का बड़ा तालाब अब सिर्फ 3.80 फीट ही खाली है। इतना पानी आने के बाद भदभदा डैम के गेट खुल जाएंगे। बड़ा तालाब में अभी पानी का लेवल 1663 फीट पहुंच चुका है, जबकि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। इधर, भोपाल में 18.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 50% है।

.

पिछले 3 दिन से कोलांस नदी 8 से 11 फीट के बीच बही। मंगलवार को जलस्तर थोड़ा कम हुआ, लेकिन सीहोर में बारिश होने से पानी की आवक बढ़ रही है। बुधवार को तालाब के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

आज बढ़ेगा बारिश का आंकड़ा
राजधानी में अब तक 476.3 मिमी यानी, 18.7 इंच पानी गिर चुका है, जो सीजन की कुल बारिश का 50% से ज्यादा है। मंगलवार देर रात तक बारिश का दौर चलता रहा। ऐसे में बुधवार को आंकड़े में बढ़ोतरी हो जाएगी।

बड़ा तालाब फुल भरेगा तो भदभदा के गेट खुलेंगे
कोलांस नदी का पानी बड़ा तालाब में पहुंचता है। जब तालाब फुल भर जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं। पौने 4 फीट पानी गिरते भदभदा के गेट खुल जाएंगे। इसके बाद कलियासोत डैम के गेट भी खुलेंगे। बता दें कि कोलांस, बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से जुड़े हैं।

एक महीने में ही सीजन की आधी बारिश
इस बार भोपाल मानसून की एंट्री 23 जून को हुई थी। तभी से बारिश का दौर जारी है। इस वजह से एक महीने में ही आधी बारिश हो चुकी है। भोपाल में कुल सामान्य बारिश 37.6 इंच है। इसके मुकाबले अब तक 18.7 इंच पानी गिर चुका है, जो सीजन की आधी है।

जुलाई में 10 इंच पानी गिरा
भोपाल की जुलाई महीने की एवरेज बारिश 367.7 मिमी यानी 14.4 इंच है। 1 से 23 जुलाई तक भोपाल में 10 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। जुलाई का कोटा पूरा होने में अब करीब 4.4 इंच पानी की और जरूरत है।

दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का दौर
पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो 10 साल में यह सबसे कम बारिश है। साल 2015 और 2022 में सबसे ज्यादा 33.6 इंच पानी गिरा था, जबकि 2020 में 6.1 इंच बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जुलाई के दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का ट्रेंड है। इस बार भी ऐसा ही मौसम बना हुआ है। 15 जुलाई के बाद से लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

जुलाई में 41 इंच बारिश का ओवरऑल रिकॉर्ड
जुलाई महीने में भोपाल में जमकर बारिश होती है। इस महीने में 1031.4 मिमी यानी 41 इंच के करीब बारिश होने का रिकॉर्ड है। यह साल 1986 को हुई थी। वहीं, 22 जुलाई 1973 को 24 घंटे में 11 इंच बारिश हुई थी।

इस बार 106% बारिश का अनुमान
भोपाल में इस साल सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अबकी बार भले ही मानसून 3 दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन अच्छा बरस रहा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!