Ujjain News: Baba Mahakal Gave Darshan In Form Of Shri Venkateswara Wore Special Crown Made By Devotee – Amar Ujala Hindi News Live

बाबा महाकाल ने श्री वेंकटेश्वर स्वरूप में दिए दर्शन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बाबा महाकाल वैसे तो प्रतिदिन ही अपने भक्तों को निराकार से साकार स्वरूप में दर्शन देते हैं। लेकिन, शुक्रवार को बाबा महाकाल ने श्री वेंकटेश्वर भगवा के स्वरूप में दर्शन दिए। इस दौरान उनका एक भक्त द्वारा बनाए गए अमेरिकन डायमंड का मुकुट पहनाकर श्रृंगार किया गया।
श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि धार निवासी कृष्णा वर्मा ने अमेरिकन डायमंड से बाबा महाकाल के लिए एक मुकुट इंदौर निवासी राजवीर सोनी के साथ मिलकर तैयार किया। अमेरिकन डायमंड से बनाए गए इस मुकुट को करीब एक महीने की मेहनत के बाद तैयार किया गया है। इस मुकुट को भगवान वेंकटेश्वर की तरह बनाया गया है, जिसे बनाने में 25 हजार रुपये से अधिक का खर्च आया है।
मंदिर प्रशासन की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर के तिवारी ने मुकुट और श्रृंगार सामग्री प्राप्त करने के बाद इसी से बाबा महाकाल का श्रृंगार करवाया। जिसके बाद बाबा महाकाल ने हजारों भक्तों को भगवान वैंकेटेश्वर के स्वरूप में दर्शन दिए। इस दौरान पूरा मंदिर जय श्री महाकाल और गोविंदा, गोविंदा की गूंज से गुंजायमान हो गया।
Source link