देश/विदेश

पुणे रेप कांड: बस डिपो के 23 गार्ड सस्पेंड, CCTV में दिखा आरोपी, अजित पवार बोले- फांसी हो; अब तक के 5 बड़े अपडेट

Last Updated:

Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे में बस डिपो के पास खड़ी बस में 26 साल की महिला से बलात्कार की घटना ने पूरे राज्य को हिला दिया है. डिप्टी सीएम अजित पवार ने आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की है.

पुणे: बस में दरिंदगी की वारदात पर भड़का गुस्सा.

हाइलाइट्स

  • पुणे बस रेप केस में आरोपी की पहचान हुई.
  • अजित पवार ने आरोपी को फांसी की मांग की.
  • महिला यात्रियों की सुरक्षा पर बैठक बुलाई गई.

पुणे: स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी बस में महिला से रेप की वारदात से पूरे महाराष्ट्र को दहला दिया है. जहां बस खड़ी थी, उससे कुछ ही मीटर दूर पुलिस थाना है. घटना मंगलवार तड़के करीब 6 बजे हुई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर ली है. उसे दबोचने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. बस डिपो के 23 सुरक्षा गार्ड सस्पेंड कर दिए गए हैं. विपक्ष ने इस जघन्य वारदात के लिए सत्ताधारी महायुति को आड़े हाथों लिया. इस बीच, डिप्टी सीएम और पुणे के पालक मंत्री, अजित पवार ने आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग उठाई है. ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाइक ने महिला यात्रियों की सुरक्षा पर चर्चा के लिए गुरुवार दोपहर को मंत्रालय में बड़ी मीटिंग बुलाई है. राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई को कहा है. पुणे बस रेप कांड में अभी तक के 5 बड़े अपडेट देखिए:

1. कैसे हुई वारदात

महिला मंगलवार सुबह 5:45 बजे फलटन जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी. तभी एक शख्स उसके पास आया और उसे ‘दीदी’ कहकर बुलाया. उसने महिला को बताया कि उसकी बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है. इसके बाद आरोपी उसे एक खाली बस में ले गया. पहले तो महिला ने अंदर जाने से इनकार किया, लेकिन आरोपी ने उसे टॉर्च की रोशनी से जांचने की सलाह दी. जैसे ही महिला अंदर गई, आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की और फिर मौके से फरार हो गया.

हालांकि इस भीड़भाड़ वाले इलाके में यह घटना हुई, लेकिन पीड़िता ने तुरंत शिकायत नहीं की. वह पहले बस से फलटन चली गई और रास्ते में एक दोस्त से फोन पर बात की. दोस्त के कहने पर उसने पुणे शहर में ही उतरकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

2. आरोपी कौन है? कब तक पकड़ा जाएगा?

सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान 36 वर्षीय दत्तात्रय रामदास गाडे के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, गाडे के खिलाफ पहले भी चोरी और चैन स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं. पुणे पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं और डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है.

डिपो के 23 सुरक्षा गार्डों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कल से नए सुरक्षा गार्डों की तत्काल भर्ती करने का आदेश दिया है. इसके अलावा, स्वारगेट एसटी डिपो प्रबंधक और यातायात नियंत्रक से पूछताछ की जाएगी और एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. इस रिपोर्ट को परिवहन आयुक्त को सौंपे जाने के बाद कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा.

3. पुलिस ने क्या कहा?

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस स्मार्तना पाटिल ने बताया कि महिला की हालत स्थिर है और उसने पुलिस को स्पष्ट बयान दिया है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत रेप का केस दर्ज किया गया है. डीसीपी स्मार्तना पाटिल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, “महिला ऑफिस से घर लौट रही थी. आरोपी ने उसे बताया कि उसकी बस दूसरी जगह खड़ी है और फिर उसे एक खाली बस में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया. महिला अभी स्थिर है और हमने आरोपी की पहचान कर ली है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी.”

4. विपक्ष का हमला

इस घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई. विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने डिपो पर सुरक्षा ऑफिस के शीशे तोड़ दिए और जमकर नारेबाजी की. शिवसेना नेता वसंत मोरे ने कहा, “यह घटना सुरक्षा कैबिन के सामने हुई. अगर वहां भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो किसी को वहां बैठने का अधिकार नहीं है.”

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि ‘कानून-व्यवस्था के लिहाज से यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास गृह मंत्रालय भी है. हम सीएम से अनुरोध करते हैं कि वे दोषियों को पकड़ें और उन्हें सख्त से सख्त सजा दें. ऐसा संदेश दिया जाए कि किसी की मां और बहनों की तरफ आंख उठाकर देखने की किसी की हिम्मत ना हो.’

NCP (SP) की सांसद सुप्रिया सुले ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “स्वर्गेट जैसे व्यस्त बस स्टेशन पर पुलिस चौकी और गश्ती दल होने के बावजूद ऐसी घटना होना बताता है कि अपराधियों में कानून का डर नहीं है. गृह विभाग अपराध रोकने में पूरी तरह असफल साबित हुआ है. इस मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.”

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि राज्य में रेप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, “MSRTC बसें महाराष्ट्र के परिवहन का अहम हिस्सा हैं, लेकिन अब इनकी सुरक्षा भी खतरे में है. जब दिल्ली में निर्भया कांड हुआ था तो लोगों ने सरकार बदल दी थी. बीजेपी सरकार ‘लाड़की बहन’ जैसी योजनाएं चलाकर वोट मांगती है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा की अनदेखी कर रही है.”

5. सरकार की क्या प्रतिक्रिया है?

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुणे के पुलिस कमिश्नर से बात की. पूरी घटना की जानकारी ली और आरोपी की जल्द जल्द पकड़ने को कहा. डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि दोषी के लिए फांसी के अलावा कोई सजा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “स्वर्गेट बस स्टेशन पर हमारी बहन के साथ हुई घटना बेहद दुखद, क्रोधजनक और सभ्य समाज के लिए अपमानजनक है. मैंने पुलिस कमिश्नर को इस मामले को गंभीरता से लेने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आरोपी को जल्द से जल्द कानून के मुताबिक कठोरतम सजा मिले.”

इस घटना के बाद महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मंत्रालय में एक अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक बुधवार दोपहर 12 बजे होगी, जिसमें राज्य परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के लोग शामिल होंगे.

homemaharashtra

पुणे केस: डिपो के 23 गार्ड सस्पेंड, अजित बोले- आरोपी को फांसी हो; 5 बड़े अपडेट


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!