मध्यप्रदेश

Liquor was hidden inside the house | मकान के अंदर छीपा कर रखी थी शराब: आबकारी की टीम ने खेत पर बने मकान से जब्त की – Ujjain News


उज्जैन आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना के बाद घट्टिया तहसील के एक गांव में खेत पर बने मकान से अवैध शराब पकड़ी है। मौके पर एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई देशी शराब का मूल्य करीब 70 हजार रूपए से अधिक बताया गया है।

.

आबकारी पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घट्टिया तहसील के ग्राम जलवा में एक व्यक्ति ने अवैध रूप से देशी शराब का संग्रह करके रखा हुआ है। सूचना के बाद आबकारी अमले ने घटिया थाने के ग्राम जलवा पहुंचकर खेत पर बने मकान में दबिश देकर यहां छिपाकर रखी गई हजारों रुपए की शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि आबकारी वृत्त घटिया में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक प्रतीक गुप्ता और टीम के साथ ग्राम जलवा में राजेश पिता गोवर्धनलाल चौहान के खेत पर स्थित मकान पर दबिश दी। यहां तलाशी के दौरान गत्ते की 6 पेटियों में कुल 295 पाव देसी मदिरा और गत्तों की 8 पेटियों में 394 क्ववार्टर भरे मिले। आरोपी के कब्जे से बरामद की गई शराब की कीमत करीब 70 हजार रुपए से अधिक है। पुलिस ने मौके से राजेश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में कायमी कर ली है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!