Tiger Bathing:बांधवगढ़ में बढ़ा पारा, भीषण गर्मी से राहत पाने बाघ ने लगाई डुबकी – Bandhavgarh Tiger Reserve: Mercury Rises Tiger Takes A Dip To Get Relief From The Scorching Heat See Video

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थमने के बाद एक फिर लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा रहा है। घने जंगलों से घिरे उमरिया जिले में भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली गर्मी पड़ रही है। आम लोगों के साथ ही वन्यजीव भी गर्मी से बेहाल हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए वन्यजीवों के पास पानी ही सहारा है। हाल ही में जब एक बाघ को गर्मी सताने लगी तो वह राहत पाने के लिए नहाने पहुंच गया। बाघ के नदी में स्नान के नजारे को पर्यटकों ने देखा और अपने कैमरे में कैद किया। बाघ के नदी में स्नान का ये दुर्लभ नजारा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बाघ नहाने के बाद वापस जंगल की ओर जाते हुए नजर आ रहा है। जंगल सफारी पर जाने वाले पर्यटकों को अक्सर बाघ नजर आते हैं, लेकिन इस तरह के रोमांचक नजारे बस कुछ ही सैलानी देख पाते हैं। बाघ का नहाते हुए वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Source link