मध्यप्रदेश

A three-day training camp was organized to improve health institutions | हरदा में कायाकल्प अभियान: स्वास्थ्य संस्थानों को बेहतर करने को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर – Harda News

जिला चिकित्सालय हरदा में सोमवार को कायाकल्प अभियान संबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।जो कि बुधवार तक जारी रहेगा।सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में अस्पताल में स्वच्छता एवं गुणवत्ता से संबंधित क्वालिटी कार्यक्रम कायाकल्प के

.

प्रतिभागियों को पर्यावरण संतुलन और जनभागीदारी के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम की जागरूकता को लेकर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे जुड़े स्वास्थ्य संस्थाओं में पहले से बेहतर सफ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

इस कार्यशाला के दौरान अस्पताल में आने वाले मरीज एवं उनके परिजन या अभिभावकों की सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधारात्मक काम से जुड़े विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है। मरीजों को उचित प्रबंधन के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सरकार द्वारा लाई गई कायाकल्प योजना से न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ होती है। जबकि हेल्थ संस्थानों की तस्वीर में पहले की तरह सकारात्मक बदलाव भी होता है। जिस वजह से मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित व्यवस्था के साथ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!