मध्यप्रदेश

Police got success in the case of robbery on four lane | फोरलेन पर हुई लूट के मामले में पुलिस को सफलता: पांच थानों की टीम ने हिस्‍टीशीटर दो बदमाशों को पकड़ा – Dhar News


महू-नीमच फोरलेन पर रात के अंधेरे में हुई लूटी की वारदात के मामले में सादलपुर पुलिस टीम को सफलता मिल गई है। पुलिस ने इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया है।

.

घटना के बाद से ही पांच थानों की टीम सक्रिय हो गई थी, रात में ही टोलटैक्‍स सहित नाकाबंदी की गई थी। जिसके कारण बदमाश क्षेत्र छोडकर फरार नहीं हो पाए व पुलिस टीम ने घेरांबदी करते हुए दिनेश पिता जानकीलाल व जितेंद्र पिता कालू को अरेस्ट किया हैं। दोनों ही बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड भी है। बदमाशों को जल्द ही कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

दरअसल सादलपुर क्षेत्र में दिनांक 17 जुलाई को फरियादी गणेश अपने भाई मिथुन के साथ लेबल से अपने घर सिलोदा अपनी बाइक (MP11MK1247) घर जाते समय महु-नीमच फोरलेन रोड पर रात में करीब 11.30 बजे ग्राम संगेसरा पहुंचे की पीछे से दो अलग अलग बिना नम्बर की बाइक पर चार बदमाश आए। बदमाशों ने पीछे से अचानक हमला करते हुए गणेश को बाइक सहित नीचे गिरा दिया।

बदमाश गणेश व उसके भाई से दो मोबाइल व पर्स मे रखें 30 हजार लूटकर भाग गए। घटना की सूचना सादलपुर पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी सविता चौधरी स्टॉफ के घटना स्थल पर पहुंची व घटना को गम्भीरता को देखते हुए पूरे जिले को कंट्रोल रूम के माध्यम से आरएम (रेडियो मेसेज) कर अलर्ट किया।

एसपी मनोज कुमारसिंह के निर्देशन में बदनावर एसडीओपी, सादलपुर पुलिस, कानवन पुलिस, थाना प्रभारी व साइबर क्राइम ब्रांच की पांच अलग-अलग टीमें बनाकर घटना के सुराग एवं पारम्परिक पुलिसिंग एवं टेक्निक्स का प्रयोग करते हुये आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं अनुभाग मे मुखबीर तंत्र सक्रिय कर रात्रि मे समस्त संभावित रास्तों को गांवों, टोलटेक्स पर नाकाबंदी करवाई जो की रात्रि मे ही घटना में सम्मिलित अज्ञात आरोपी की पहचान हो गई थी। जिसके बाद अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

वीडियो फुटेज के आधार पर पतारसी कर आरोपी 2 बदनावर थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे फरार शुदा अन्य आरोपी की पहचान का खुलासा हो गया है लुटे गए मोबाइल व अन्य फरार आरोपियों को तत्परता से पुलिस तलाश कर रही है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लूटे गए मोबाइल को जब्त कर लिया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!